आगरा:मंगलवार देर रात एत्मादपुर विधानसभा के आवल खेड़ा में श्रीराम शोभायात्रा की अनुमति पर श्रीराम बारात निकाली गई. आकर्षक झांकियों के बीच भगवान राम के स्वरूप का चारों भाइयों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कराया गया. इस दौरान पूरे क्षेत्र को पुलिस प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर दिया. बारात के समापन तक आला अधिकारी डेरा डाले रहे.
आगरा में निकाली गई मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बारात - भगवान राम की बारात
उत्तर प्रदेश के आगरा में श्रीराम बारात निकाली गई. इस दौरान पूरे क्षेत्र को पुलिस प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर दिया. बारात के समापन तक आला अधिकारी डेरा डाले रहे.
जिले में आवल खेड़ा में 11 अक्टूबर को प्रस्तावित श्रीराम बारात की अनुमति निरस्त होने के बाद प्रशासन ने मंगलवार को आयोजन कुछ घंटे पूर्व श्रीराम शोभायात्रा के लिए अनुमति दी. सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह, ब्लाक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर, राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार, भगवान श्रीराम, सीता के स्वरूपों की आरती उतार श्रीराम बरात का शुभारंभ किया. आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल था.
हनुमान की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
आवलखेड़ा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बारात में हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार ने अनुमति मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस संबंध में राष्ट्रीय बजरंग दल की अहम भूमिका रही. मुख्यमंत्री कार्यालय से जिला प्रशासन को इस दिशा में आदेश जारी कराए गए.