उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अरुण की पत्नी और मां से प्रियंका गांधी ने की बात, कहा- पीएम मोदी और योगी किस तरह का बना रहे देश - आगरा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पुलिस हिरासत में मारे गए सफाईकर्मी अरुण की पत्नी और मां से आगरा पहुंच कर मुलाकात की. प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवार ने अपनी पूरी दास्तां सुनाई. वहीं इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि गरीब परिवार के साथ अत्याचार हो रहा है. योगी और मोदी की सरकार ने क्या दिया है. पीएम मोदी और योगी किस तरह का देश बना रहे हैं.

अरुण की पत्नी और मां से प्रियंका गांधी ने की बात
अरुण की पत्नी और मां से प्रियंका गांधी ने की बात

By

Published : Oct 21, 2021, 7:25 AM IST

आगरा: ताजनगरी के जगदीशपुरा थाना के मालखाने से 25 लाख रुपए की चोरी में सफाई कर्मचारी अरुण की हिरासत में मौत पर यूपी की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार रात करीब 10:45 बजे आगरा पहुंची. वे दल और कांग्रेसी नेताओं के साथ मृतक अरुण के परिजनों से मिलने पहुंची. जहां गोकुलापुरा नाला पर स्थित घर पहुंची. जहां वे मृतक सफाई कर्मचारी अरुण की पत्नी सोनम और उनकी मां कमला देवी से मिलीं. उन्हें सांत्वना दीं.

उन्होंने कहा कि, परिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी गई है. गरीब परिवार के साथ अत्याचार हो रहा है. योगी और मोदी की सरकार ने क्या दिया है. पीएम मोदी और योगी किस तरह का देश बना रहे हैं. क्या किसी के लिए न्याय नहीं है. न्याय सिर्फ मंत्रियों के लिए है. जिनके बेटे अपराध करते हैं. वे कुछ भी कर सकते हैं. यहां गरीब परिवार के साथ अत्याचार हो रहा है. हम सब चुप रहें. सरकार चुप क्यों है.

पुलिस हिरासत में मारे गए सफाईकर्मी के मामले पर प्रियंका गांधी का बयान

प्रियंका गांधी ने कहा कि, मैं गरीब परिवार को मुआवजा दिलवाउंगी. यहां पर कोई लॉयन ऑर्डर नहीं है. कहा कि, परिजनों से जब मैंने बात की तो उन्होंने कहा कि, दस लाख रुपए देकर यह समझ रहे हैं, हम चुप रहेंगे. हमें न्याय चाहिए. मैं जानना चाहती हूं कि, इस देश में अगर कोई न्याय की उम्मीद करता है. गरीब परिवार, किसान का परिवार और महिला के लिए न्याय नहीं है तो क्या है. क्या दिया है मोदी की सरकार ने. क्या दिया है योगी की सरकार ने. मैं यह जानना चाहती हूं. आप घर में हैं. आपको मारपीट करके घसीट कर घर से थाना ले जाया सकता है. चार दिनों के लिए रखा जा सकता है. पिटाई हो सकती है. आपको मारा जा सकता है. आप कुछ नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :मालखाने में 25 लाख की चोरी: मामले में सफाईकर्मी पर शक, तलाश को लगाई गईं पुलिस की कई टीमें

मैं अशोक गहलोत से बात करूंगी
प्रियंका गांधी ने कहा कि, मैं परिवार को मुआवजा दिलवाउंगी. क्योंकि, परिवार की एक बेटी का रिश्ता भरतपुर से है. इस बारे में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से बात करूंगी. जहां तक परिवार के लोगों को भरतपुर से भी उठाया गया. उन्हें यहां पर लाकर रखा गया है. जो पुलिसकर्मी यहां पर हमारी सुरक्षा में खड़े हुए हैं. इनका काम क्या है. जब देश वासियों की सुरक्षा नहीं है.

अरुण की पत्नी और मां से प्रियंका गांधी ने की बात

वहीं महिला पुलिसकर्मियों के सेल्फी खिंचवाने पर प्रियंका गांधी ने कहा कि, उनके करियर खराब करने से क्या मिलेगा. वे रोज संघर्ष करती है. मैंने खुशी से उनके साथ सेल्फी खिंचवाई थी. उनके खिलाफ कार्रवाई करने से क्या मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-पुलिस हिरासत में मौत का मामला: मृतक की मां बोली पुलिस वाले चोर, नाम खोलता इसलिए कर दी हत्या

बयां नहीं कर सकती दुख
प्रियंका गांधी ने कहा कि, जिस तरह से अरुण को यातनाएं दी गई. उसको बयां नहीं किया जा सकता है. प्रियंका ने कहा मैं यूपी में 2 साल से काम कर रही हूं. लेकिन, यहां पर गरीब दलित किसान के लिए न्याय नहीं है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के समय परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. पुलिस ने अपने आप तहरीर लिखी और उससे साइन करा लिया. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, हवाई अड्डे का क्या फायदा, जब लोग घरों में सुरक्षित नहीं हैं .उत्तर प्रदेश में लॉयन ऑर्डर की स्थिति भयावह है.

अरुण की पत्नी और मां से प्रियंका गांधी ने की बात

इसे भी पढ़ें-पुलिस हिरासत में मौत का मामला : ​मृतक सफाईकर्मी के परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी, न्‍याय का दिलाया भरोसा

कांग्रेस में दिखा जोश
सफाई कर्मचारी अरुण की पुलिस हिरासत में मौत और कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू के साथ मारपीट को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाना चाहती है. इसलिए ​प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी के बाद आगरा पीड़ित परिवार से मिलने आईं. जिससे कांग्रेसियों में जोश भर गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details