आगराः दलित उत्पीड़न के मामलों को लेकर आगरा पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाल्मीकि वाटिका में वाल्मीकि महापंचायत के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि दलितों के साथ जिस तरह से मौजूदा समय में उत्पीड़न हो रहा है उसके मद्देनजर वह आगरा से दलित प्रत्याशी उतारना चाहती हैं. महापंचायत जिसका नाम आगे करेगी उसे कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ाएगी. वहीं, महापंचायत के पदाधिकारियों का कहना है कि दो-तीन दिन में प्रत्याशी का नाम तय कर उन्हें अवगत करा दिया जाएगा.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाल्मीकि महापंचायत के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. वाल्मीकि महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष के साथ उन्होंने दलित उत्पीड़न को लेकर चर्चा की. इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अगर भाजपा सरकार को जवाब देना है तो उनके समाज से किसी एक व्यक्ति को आगे आना होगा.