उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर प्रियंका गांधी ने जताया शोक - प्रियंका गांधी ने लिखा शोक पत्र

उत्तर प्रदेश के आगरा में वरिष्ठ पत्रकार की गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर पत्र और ट्विटर के माध्य से शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

वरिष्ठ पत्रकार का निधन
आगरा में वरिष्ठ पत्रकार की मौत पर प्रियंका गांधी ने लिखा शोक पत्र.

By

Published : May 8, 2020, 3:34 PM IST

आगरा: कोरोना महामारी से गुरुवार रात आगरा में वरिष्ठ पत्रकार की मौत हो गयी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर पत्र और ट्विटर पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं. आगरा में प्रिंट मीडिया संस्थान के 15 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव हैं. जिले में अब तक 678 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. वहीं 22 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

आगरा में वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर प्रियंका गांधी ने लिखा शोक पत्र.

आगरा के अशोक नगर निवासी के वरिष्ठ पत्रकार का गुरुवार रात निधन हो गया था. वह कोरोना संक्रमित थे. शहर के एक प्रिंट मीडिया संस्थान में कार्यरत थे. हालत गंभीर होने पर बुधवार देर रात एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में उन्हें भर्ती कराया गया. जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. वहीं गुरुवार रात उनका निधन हो गया. पत्रकार के परिवार में पत्नी और 12 वर्षीय बेटा हैं.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक जताया है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक पत्र, वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी के नाम भेजा है. इसमें प्रियंका गांधी ने लिखा है कि वरिष्ठ पत्रकार के निधन के समाचार से मुझे बहुत कष्ट हुआ है. मुझे अहसास है कि आपको और आपके परिवार के लिए इस पीड़ा को सहन करना कितना कठिन होगा. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि इस दुख की घड़ी में आपको और सभी परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details