उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा बस हादसा: प्रियंका गांधी और मायावती ने ट्वीट कर जताया दुख - प्रियंका गांधी

आगरा में हुए रोडवेज बस हादसे पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख व्यक्त किया है. वहीं दोनों नेताओं ने ट्विटर पर इस हादसे को दुखद बताते हुए सरकार से घायलों की हर संभव मदद करने की अपील की है.

मायवती और प्रियंका गांधी.

By

Published : Jul 8, 2019, 1:31 PM IST

आगरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए बस हादसे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दुख व्यक्त किया है. एक ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई भीषण बस दुर्घटना की खबर स्तब्ध करने वाली है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों की पीड़ा के बारे में सोचकर मन विचलित है. ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे. दुर्घटना में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते हुए इसे काफी दुखद बताया. उन्होंने कहा कि आगरा के भीषण सड़क हादसे में 29 यात्रियों की मौत और अन्य 22 लोगों के घायल होने की खबर अति दुखद है. पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. सरकार उन्हें तत्काल उचित राहत और सहायता दे. इस प्रकार की लगातार हो रही घातक दुर्घटनाओं के प्रति सरकार को सतर्क होकर उचित कदम उठाने की सख्त जरूरत है.

बता दें कि लखनऊ से दिल्ली जा रही रोडवेज बस यमुना एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. इसके बाद से ही वहां राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं सीएम योगी ने हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details