आगरा:योगी सरकार में कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बुधवार दोपहर आगरा सेंट्रल जेल और जिला जेल में होली मनाई गई. मंत्री धर्मवीर प्रजापति की मौजूदगी में बंदी और कैदियों के साथ ही जेल प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों ने खूब होली खेली. इस दौरान कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि यूपी में फिर से चित्रकूट जैसी घटना न हो. इसको लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसके साथ ही आगरा सेंट्रल जेल की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों ने पहले कपड़ा फाड़ और फिर कीचड़ की होली खेली.
Holi in Agra Jail:कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कैदियों संग खूब उड़ाया अबीर गुलाल - पीएसी जवानों की होली
आगरा में कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कैदियों संग होली मनाई. सेंट्रल जेल और जिला जेल में खूब अबीर गुलाल उड़ा. वहीं, सेंट्रल जेल की सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों ने पहले कपड़ा फाड़ और कीचड़ की होली खेली.
आगरा जिला जेल में जेल प्रशासन और कैदियों के साथ होली मनाने के बाद कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति आगरा सेंट्रल जेल पहुंचे. मंत्री धर्मवीर प्रजापति के सेंट्रल जेल पहुंचते ही बंदी और कैदी खुशी से उछल पड़े. इसके बाद जेल डीआईजी राधे कृष्ण मिश्रा और डिप्टी जेलर आलोक कुमार सिंह समेत अन्य ने मंत्री धर्मवीर प्रजापति को गुलाल लगाया. इसके बाद ढोल की धूम पर बंदी और कैदियों ने होली मनाई. मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सभी बंदियों पर गुलाल उड़ाया और फूल भी बरसाए.
यह भी पढ़ें:Bareilly Central Jail: होली पर कैदियों के लिए बने रहे लजीज पकवान