उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर से एयरलिफ्ट कर आगरा सेंट्रल जेल लाए गए 30 कैदी - agra administration

यूपी के आगरा सेंट्रल जेल में जम्मू-कश्मीर से एयरलिफ्ट कर कैदियों को लाया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी कैदी को सेंट्रल जेल के बाहर नहीं उतारा गया. जिन गाड़ियों से कैदियों को लाया गया, उसमें स्वॉट के जवान अत्याधिक हथियारों के साथ लैस थे.

कैदियों को एयरलिफ्ट कर आगरा सेंट्रल जेल लाया गया.

By

Published : Aug 8, 2019, 5:56 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 12:29 AM IST

आगरा:जम्मू-कश्मीर से एयरलिफ्ट कर कैदियों को आगरा सेंट्रल जेल लाया गया है. आगरा एयरपोर्ट से उन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आगरा सेंटर जेल लाया गया. दोपहर एक बजे तक जिला प्रशासन और जेल अधिकारी जम्मू-कश्मीर से किसी को आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने की जानकारी न होने की बात कहते नजर आए.

कैदियों को एयरलिफ्ट कर आगरा सेंट्रल जेल लाया गया.

जम्मू-कश्मीर से आगरा लाए गए कैदी-

  • दोपहर 2:30 बजे अधिकारियों का जेल परिसर में आना-जाना शुरू हो गया.
  • इसके बाद हाई सिक्योरिटी के बीच तीन गाड़ियां सेंट्रल जेल आगरा पहुंची.
  • सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी कैदी को सेंट्रल जेल के बाहर नहीं उतारा गया.
  • स्वाट के जवान सभी गाड़ियों में अत्याधिक हथियारों के साथ लैस थे.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के खूंखार कैदियों को यूपी की जेलों में किया जाएगा शिफ्ट

जिन गाड़ियों में जम्मू-कश्मीर से कैदियों को आगरा सेंट्रल जेल लाया गया, उन गाड़ियों के शीशों पर खाकी रंग का कपड़ा बांधा गया था.

Last Updated : Aug 9, 2019, 12:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details