उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पैरोल पर छूटा बंदी एक साल बाद गिरफ्तार, हुलिया बदलकर फुटपाथ पर मांग रहा था भीख - फुटपाथ

पुलिस ने कोरोना काल में पैरोल पर छोड़े गए सजायाफ्ता बंदी अकील निवासी तिलक बाजार, कोतवाली को एक साल बाद गिरफ्तार किया है. अकील बीते एक साल से हुलिया बदलकर फुटपाथ पर भीख मांग रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोच लिया. अकील पर एनडीपीएस समेत कई मुकदमे दर्ज हैं.

c
c

By

Published : Nov 25, 2022, 5:04 PM IST

आगरा .पुलिस ने कोरोना काल में पैरोल पर छोड़े गए सजायाफ्ता बंदी अकील निवासी तिलक बाजार, कोतवाली को एक साल बाद गिरफ्तार किया है. अकील बीते एक साल से हुलिया बदलकर फुटपाथ पर भीख मांग रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोच लिया. अकील पर एनडीपीएस समेत कई मुकदमे दर्ज हैं.


कोतवाली थाना प्रभारी सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया कि सजायाफ्ता बंदी अकील को थाना हरीपर्वत पुलिस ने जेल भेजा था. अकील पर एनडीपीएस एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं. कोरोना महामारी के दौरान अकील को पैरोल पर रिहा किया गया था, लेकिन पैरोल समाप्त होने के बाद भी अकील नहीं लौटा. जेल प्रशासन की सूचना के बाद अकील की तलाश की जा रही थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था.

अकील की सुरागरसी के लिए पुलिस के अलावा मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया था. मुखबिर से सूचना मिली कि अकील वेश बदल कर शहर के आसपास देखा गया है. इसके बाद अकील की खोज में पुलिस टीम लगाई गई. पुलिस टीम ने उसे भीख मांगते हुए एक जगह से गिरफ्तार कर लिया. आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डाक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details