आगरा: दिल्ली से हैदराबाद पेशी के लिए गया शातिर अपराधी सलमान पुलिस को चकमा देकर चलती ट्रेन से फरार हो गया है. उसके फरार होने पर दिल्ली पुलिस के सिपाहियों ने आगरा कैंट जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है,.जीआरपी ने मुकदमा लिख कर जांच शुरू कर दी है.
आगरा: दिल्ली से पेशी के लिए ले जाते समय शातिर अपराधी चलती ट्रेन से फरार - prisoner escaped from moving train in agra
आगरा कैंट रेलवे में एक शातिर अपराधी दिल्ली पुलिस को चकमा देते हुए चलती ट्रेन से फरार हो गया. इसे दिल्ली से हैदराबाद पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. दिल्ली पुलिस की तृतीय बटालियन के एक हेडकांस्टेबल और चार सिपाही सलमान नाम के आरोपी को हैदराबाद चोरी के मुकदमे में पेश करने के लिए ले जा रहे थे.
आगरा में पुलिस के चंगुल से फरार हुआ शातिर अपराधी.
क्या है पूरा मामला
- दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन के एक हेड कांस्टेबल और चार सिपाही आरोपी को चोरी के मामले में हैदराबाद पेश कराने ले जा रहे थे.
- पेशी से वापस लौटने पर शातिर अपराधी रास्ते मे उन्हें चकमा देकर फरार हो गया.
- वापसी में सभी दक्षिण एक्सप्रेस के एस-6 कोच में बैठकर आ रहे थे.
- इस दौरान आगरा कैंट से जाजऊ के बीच सलमान पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.
- आगरा कैंट पर ट्रेन रुकते ही पुलिसकर्मियों ने जीआरपी आगरा कैंट में मुकदमा दर्ज कराया है.
- सिपाहियों के आरोपों की पुलिस जांच कर रही है और दिल्ली पुलिस को मामले से अवगत करा दिया गया है.