आगरा: बुधवार दोपहर दो बजे के करीब मथुरा से प्रमुख सचिव मनोज सिंह आगरा पहुंचे. यहां पर विकास भवन में जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार, नगर आयुक्त अरुण प्रकाश, एडीएम सिटी केपी सिंह समेत अन्य तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की.
समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वफ्फ विभाग के प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने सभी अधिकारियों से अपने-अपने विभाग में सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की. जिन विभागों की लापरवाही सामने आई, उन सभी विभाग के अधिकारियों को सख्त लहजे में कार्य करने के निर्देश दिए. बसपा सरकार में जिले में बनाए गए कांशीराम योजना के खंडहर भवनों के मामले में लापरवाही और भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों से रकम वसूली के बारे में भी प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने निर्देश दिए.
आगरा में अधिकारियों के साथ बैठक करते प्रमुख सचिव मनोज सिंह. कांशीराम आवास ध्वस्त, नपेंगे जिम्मेदार
मीडिया से बात करते हुए प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने बताया कि जिले में काशीराम आवास ध्वस्त हो गए हैं. इसकी जांच लखनऊ में हो रही थी. जांच रिपोर्ट में यह सही पाया गया. इसके लिए तय किया गया है कि जिस निर्माण एजेंसी ने कांशीराम आवास का निर्माण कराया था. उस एजेंसी में उस समय जो भी जिम्मेदार अधिकारी और इंजीनियर थे. उन सभी जिम्मेदार अधिकारियों और इंजीनियरों से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी.
जिम्मेदारों से वसूली जाएगी रमक
प्रमुख सचिव ने कहा कि पहले भी कई विभाग ऐसे हैं, जिनमें इस तरह के प्रयास किए गए हैं. जो भी जिम्मेदार अधिकारी या इंजीनियर अन्य किसी से नुकसान हुआ, उसकी भरपाई उसी से की गई थी. इसी को लेकर इस पर चर्चा हो चुकी है. ऐसे अधिकारी और इंजीनियरों को चिह्नित किया जा रहा है. उनके रिटायरमेंट से पहले ही यह सब पूरा कर लिया जाएगा और उनसे ही कांशीराम आवास योजना में जितनी भी लापरवाही बरती गई थी, सभी रकम को वसूला जाएगा.
गौशाला का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण
प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने बांईपुर स्थिति गौशाला और नंदीशाला का निरीक्षण किया. वहां की व्यवस्थाएं और सुदृढ़ करने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन को निर्देश दिए. इसके साथ ही प्रमुख सचिव ने सिकंदरा स्थित गंगाजल प्रोजेक्ट के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को भी देखा और जल्द से जल्द सिकंदरा के साथ ही वाटर वर्क्स स्थित जीवनी मंडी के यमुना गंगाजल प्रोजेक्ट के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से आपूर्ति शुरू करने के जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए. व्यवस्थाएं दुरुस्त करके शुरू करें.
कृषि विभाग के कामों को सराहा
प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों ही स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सुधारने का प्रयास करें. उन्होंने बताया कि तमाम विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. इसमें देखा जाए तो कृषि विभाग की ओर से जिले में बेहतर प्रयास किए गए हैं. किसानों को सम्मान योजना का लाभ सही तरह से मिला है. रसद विभाग की ओर से भी निर्माण में बेहतर काम किया गया है.