उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुजारी की हत्या कर थाने पहुंचा साधु, पुलिस से कहा-'बहुत बोलता था, कुल्हाड़ी से काट डाला'

मऊ के जंगल में स्थित पथवारी मंदिर के पुजारी की शुक्रवार रात हत्या कर दी गई. वारदात के बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 9:46 AM IST

आगरा :न्यू आगरा थाना क्षेत्र में मऊ के जंगल स्थित पथवारी मंदिर के पुजारी की हत्या करके शुक्रवार रात बुजुर्ग साधु थाने पहुंचा. साधु ने पुलिस से पुजारी की हत्या करके आने की बात कही तो सभी हैरान रह गए. साधु बोला कि, 'कुल्हाड़ी और फावड़े से पुजारी को काट कर आया है. ज्यादा बोलता था.' इस पर पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस उसे अपने साथ लेकर मौके पर पहुंची तो मंदिर परिसर में पुजारी का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने बताया कि, '20 दिन पहले ही आरोपी साधु मंदिर पर रहने आया था. आरोपी नशे में है.'


बोला-मुझे गिरफ्तार कर लो :एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि, 'शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक बुजुर्ग साधु न्यू आगरा थाने पर पहुंचा. उसने अपना नाम राजदेव उर्फ शीतलादास बाबा निवासी भिंड (एमपी) बताया. कहा कि, 'मऊ के जंगल स्थित पथवारी मंदिर के 35 वर्षीय पुजारी बंटी की हत्या करके आया हूं. पूजारी बहुत बोलता था. इसलिए, कुल्हाड़ी और फावड़े से काट दिया है. मंदिर परिसर में उसकी लाश पड़ी है. मुझे गिरफ्तार कर लो.' जिस पर पुलिस ने आरोपी साधु राजदेव उर्फ शीतलादास बाबा को हिरासत में लिया. पुलिस टीम उसे लेकर मौके पर पहुंची. मंदिर परिसर में 35 वर्षीय पुजारी बंटी उर्फ तुरवाई नाथ का शव मिला. पुजारी के चेहरे पर फांवड़े से ताबड़तोड़ प्रहार किए गए थे.'


पांच साल से रह रहा है मंदिर पर :पुलिस की सूचना पर आनंदीभैरो मंदिर के पुजारी धारा नाथ उर्फ संजय मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि, बंटी उनके गुरुजी निर्वतीनाथ का शिष्य था. पिछले पांच साल से पथवारी मंदिर पर रहकर पूजा कर रहा था. बीच में अपने घर राया (मथुरा) चला गया था. दो महीने पहले लौटकर आया था. 20 दिन पहले भिंड (एमपी) से राजदेव उर्फ शीतला दास बाबा मंदिर पर आकर रहने लगे.


शराब के नशे में हुआ विवाद :एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि, 'साधु राजदेव उर्फ शीतला दास बाबा और पुजारी में मंदिर पर रहने को लेकर विवाद था. आरोपी साधु शीतला दास बाबा मंदिर में पुजारी बंटी के रहने का विरोध करते थे. शुक्रवार देर शाम भी दोनों में तकरार हुई थी. शुक्रवार रात में आरोपी साधु शीतला दास बाबा ने शराब के नशे में पुजारी बंटी की हत्या कर दी. इस बारे में विवाद की सही वजह पता की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : कमरे में मिला मंदिर के पुजारी की शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें : Sambhal में चोरी की शिकायत करने पर की गई थी पुजारी की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details