उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारतवासी कभी भी विस्तारवादी नहीं रहे- गोलोक बिहारी राय - आगरा ताजा समाचार

यूपी के आगरा जिले में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच से गोलोक बिहारी राय ने अपनी दो दिवसीय यात्रा पर पत्रकारों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विश्व की महाशक्तियां भारत के प्रभुत्व को नकार नहीं पाएंगी.

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच
राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच

By

Published : Jan 21, 2021, 10:49 AM IST

आगरा: राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच से गोलोक बिहारी राय ने अपनी दो दिवसीय यात्रा पर पत्रकारों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि भारतीय लोग संस्कृति और व्यापार से पूरे विश्व को जोड़ते चले आए हैं. भारतीय लोगों की मानसिकता कभी भी विस्तार वादी नहीं रही, बल्कि शांति संस्कृति व्यापार और तकनीक समृद्ध रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विश्व की महाशक्तियां भारत के प्रभुत्व को नकार नहीं पाएंगी.

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश त्यागी ने कहा कि हिंद हिमालय महासागर के 54 देशों के लोग भारत में चिकित्सा और शिक्षा का लाभ लेने के लिए आए. यह बहुत बेहतर होगा क्योंकि शिक्षा और चिकित्सा के माध्यम भारतवर्ष में बहुत अच्छे और प्रचुर संख्या में हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के आगरा चैप्टर के अध्यक्ष ए. के. सिंह ने 29 और 30 जनवरी को आगरा में होने अंतरराष्ट्रीय ऑफलाइन और ऑनलाइन हाइब्रिड वेबीनार के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इसमें लगभग 25 देशों के सम्मिलित होने की संस्तुति आ चुकी है.

ब्रिगेडियर मनोज कुमार ने बताया कि भारी संख्या में वेबीनार में रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं और शिक्षण संस्थान इसमें विशेष रूचि ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details