आगरा: अस्पताल की फर्श पर तड़पती प्रसूता का वीडियो वायरल - गर्भवती महिला का वीडियो वायरल
यूपी के आगरा जिले में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला अस्पताल की फर्श पर तड़पती रही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि अस्पताल कर्मी प्रसूता के परिजनों से पैसों की मांग कर रहे थे.
अस्पताल की फर्श पर तड़पती प्रसूता का वीडियो वायरल
आगरा: ताज नगरी में प्रसव कराने आई गर्भवती महिला उपचार के अभाव में घंटों जमीन कर तड़पती रही, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला का उपचार करना उचित नहीं समझा, जिसका वीडियो सोमवार देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि प्रसव के बाद गर्भवती महिला ने बेटी को जन्म दिया है.