उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः गर्भवती महिला की गला रेत कर हत्या, घटना के बाद से पति फरार - murdered in agra

ताजनगरी आगरा में आज बकरीद और सावन का त्योहार एक साथ मना रहे हैं. वहीं लोगों में उस समय सनसनी फैल गयी जब एक गर्भवती महिला की लाश उसके घर पर मिली. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

महिला की गला रेत कर हत्या

By

Published : Aug 12, 2019, 2:34 PM IST

आगराः जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब बकरीद और सावन के त्योहार में एक सनसनीखेज खबर आई. थाना हरीपर्वत के नाला बुढ़ान सैय्यद में एक गर्भवती महिला की लाश उसके घर में मिली. गला रेतकर महिला की हत्या की गई थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

महिला की गला रेत कर हत्या.

वहीं घटना के बाद से मृतका के पति के फरार होने से पुलिस का शक पति की ओर जा रहा है.

अमेठी: पुलिस ने रिटायर्ड आर्मी कैप्टन की हत्या का किया खुलासा, 2 गिरफ्तार

महिला का मोबाइल फोन उसके तकिए के नीचे रखा गया था. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी तमाम फोर्स समेत मौके पर पहुंच गया और शव को पंचनामे के लिए भिजवाया. मृतका का पति घटना के बाद से फरार है जिसके चलते पुलिस का शक पति पर जा रहा है.

बिजनौरः व्हाट्सएप पर किया था गलत कमेंट, युवक की पीट-पीटकर हत्या

केशव अपनी पत्नी रजनी के साथ रहता था. इस बीच पड़ोस में रहने वाली महिला जब केशव की पत्नी रजनी को किसी काम से बुलाया तो अंदर से आवाज नहीं आई. इसके बाद पड़ोसियों ने जैसे ही अंदर जाकर देखा तो सबकी चीख निकल गई.अंदर रजनी का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था .लोगों की सूचना पर मौके पर एसपी सिटी, एएसपी और तमाम फोर्स सहित पहुंच गए.

एएसपी गोपाल चौधरी ने कहा कि मृतका सात माह की गर्भवती बताई जा रही है. परिजनों के तहरीर के आधार पर जांच की कार्रवाई की जा रही है. जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details