उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: इलाज के दौरान प्रसूता की मौत, डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप

झोलाछाप के इलाज से एक प्रसूता की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के आगरा में झोलाछाप के इंजेक्शन लगाते ही प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी. आशा ने उसे जिला अस्पताल ले जाने को कहा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है.

गलत इंजेक्शन से प्रसूता की मौत.

By

Published : Oct 26, 2019, 8:22 PM IST

आगरा : जिले के बरहन क्षेत्र के गांव मुर्थर अलीपुर निवासी धीरेन्द्र की पत्नी सोनम देवी की गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई. शनिवार की सुबह करीब चार बजे सोनम देवी को प्रसव पीड़ा हुई थी. पीड़ा होने पर धीरेन्द्र अपनी पत्नी सोनम को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आहरन लेकर पहुंचा. वहां से आशा एक दूसरे अस्पताल ले कर गई. जहां झोलाछाप ने प्रसूता को दो इंजेक्शन लगाए. इंजेक्शन लगाने के बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.

गलत इंजेक्शन से प्रसूता की मौत.

परिवार में मचा कोहराम

  • जिले के बरहन क्षेत्र के गांव मुर्थर अलीपुर का है मामला.
  • शनिवार की सुबह करीब चार बजे सोनम देवी को प्रसव पीड़ा हुई थी
  • आशा ने सोनम के पति धीरेंद्र से कहा कि बरहन में रिटायर्ड आशा उर्मिला देवी का हॉस्पिटल है.
  • वहां कम खर्चे में प्रसव आसानी से हो जाएगा.
  • परिजन सोनम को लेकर करीब 12:30 बजे वहां पहुंच गए.
  • सोनम के पति धीरेंद्र ने बताया कि डॉक्टर ने बिना किसी जानकारी के 2 इंजेक्शन लगाए थे.
  • इंजेक्शन लगाने के बाद सोनम की हालत खराब हो गई.
  • अनान- फानन में आशा ने जिला अस्पताल में ले जाने की बात कही.

इस दौरान इंजेक्शन लगाने वाले डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत हो चुकी है. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से उसकी पत्नी की जान गई. मृतका के परिजनों ने 100 डायल पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस तहरीर में भी परिजनों ने चिकित्सक पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें -पुष्पक से पहुंचे मर्यादा पुरुषोत्तम, हो रहा श्रीराम का राजतिलक समारोह

ABOUT THE AUTHOR

...view details