आगरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल संवाद में बातचीत करने के तीन घंटे बाद ही आगरा की प्रीति की जिंदगी बदल गई. वह मोहल्ले में सेलिब्रिटी बन गई. आर्थिक मदद लेकर डीएम प्रभु नारायण सिंह दो-तीन घंटे बाद ही प्रीति के घर पहुंच गए. उन्होंने प्रीति को दो लाख रुपये का चेक दिया, जिससे प्रीति अपने जर्जर घर की मरम्मत करा सके. पीएम से संवाद के दौरान प्रीति ने जर्जर घर और पति की तबीयत खराब होने की पीड़ा साझा की थी. इस पर पीएम ने प्रीति से हर संभव मदद का वादा किया था.
आगरा: इन से बात करने के तीन घंटे बाद ऐसे बदली प्रीति की जिंदगी
यूपी के आगरा में पीएम से वर्चुअल संवाद में बातचीत करने के बाद प्रीति की जिंदगी बदल गई. संवाद के कुछ देर बाद आगरा के डीएम प्रीति के घर पहुंचे. उन्होंने प्रीति को जर्जर घर की मरम्मत कराने के लिए दो लाख रुपये का चेक दिया.
बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार को पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद में रूबरू हुए. पीएम से वर्चुअल संवाद के लिए आगरा में तीन लोगों का चयन किया गया था. इसके लिए शिल्पग्राम में व्यवस्था की गई थी. मंगलवार सुबह पीएम मोदी के वर्चुअल संवाद की शुरुआत आगरा से हुई. सबसे पहले पीएम मोदी का आगरा की प्रीति से संवाद हुआ था.
यूं बताई थी पीड़ा
पीएम मोदी ने वर्चुअल संवाद के दौरान प्रीति से परिवार को लेकर सवाल पूछा था. इस पर प्रीति ने कहा कि घर जर्जर है. पति राधेश्याम के पैर में दिक्कत है. पीएम ने कहा कि वह अधिकारियों को निर्देशित करेंगे, आपकी मदद की जाएगी. इसके तीन घंटे बाद ही डीएम मंगलवार शाम प्रीति के घर पहुंच गए और घर की मरम्मत के लिए दो लाख रुपये का चेक दिया.
'उम्मीद नहीं थी इतनी जल्दी आएगी मदद'
पीएम से संवाद के बाद प्रीति तो आर्थिक मदद की इतनी जल्दी उम्मीद नहीं थी. मगर, जब डीएम प्रभु नारायण सिंह उसके घर पहुंचे तो परिवार चौंक गया. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने तीन घंटे बाद ही उसके घर जाकर मरम्मत के लिए दो लाख रुपये का चेक दे दिया. प्रीति ने कहा कि यकीन ही नहीं हो रहा कि सरकार में सुनवाई इतनी जल्दी भी हो जाती है. इससे पहले उन्होंने पीएम से कहा कि स्वनिधि योजना के माध्यम से आपने डूबतों को तिनके का सहारा दिया है.