आगरा:ताजनगरी में एक निजी समारोह में शिवपाल यादव पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. शिवपाल यादव ने सपा, प्रसपा विलय की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि आने वाले चुनावों में अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे. भाजपा को छोड़, किसी भी दल से गठबंधन कर सकते हैं. 2022 में सरकार बनाने के लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
भाजपा को छोड़ किसी भी दल से गठबंधन मंजूर: शिवपाल यादव - आगरा समाचार
यूपी के आगरा में निजी समारोह मे शिरकत करने पहुंचे प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा को छोड़, किसी भी दल से गठबंधन कर सकते हैं.
प्रसपा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिवपाल यादव
इसे भी पढ़ें:-नितिन गडकरी ने बलिया की उपेक्षा की हैः सुरेन्द्र सिंह
दिल्ली चुनाव को लेकर शिवपाल यादव ने भाजपा पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि न तो सपा में प्रसपा का विलय होगा और न ही भाजपा से कोई भी गठबंधन किया जाएगा. प्रसपा के साथ बिखरे हुए सपा के नेता एकजुट हो रहे हैं, जो अच्छे संकेत हैं. बता दें कि पिछले दिनों जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर आगरा में प्रसपा ने प्रदर्शन भी किया था.