आगरा. रविवार को जिले के कस्बा जगनेर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र की ओर से शिव जयंती और अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया. कस्बे में धूमधाम से शिव की प्रभात फेरी निकाली गई.
प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र जगनेर ने रविवार को शिव जयंती मनाई. जयंती का शुभारंभ जगनेर सेवा केंद्र की इंचार्ज बहिन बीके एकता, माउंट आबू से बीके नीरज, जगनेर थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह, प्रधान आशीष सिंघल ने दीप प्रज्ज्वलित कर और शिव का ध्वज दिखाकर किया. शिव की प्रभात फेरी कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर संपूर्ण कस्बे में से होकर निकाली गई.
प्रभात फेरी में माता-बहिनें अपने सिर पर कलश और हाथों में शिव का ध्वज लेकर चली. लोगों ने शिव प्रभात फेरी का स्वागत फूलों बरसाकर, जलपान, और फल आदि बांटकर किया. रैली में चल रहे बच्चे, माता बहिनों ने नारे लगाते हुए शिव के अवतरण का संदेश दिया.
यह भी पढ़ें:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : महिला शक्ति को समर्पित रही गंगा आरती, देखें ये तस्वीरें
प्रभात फेरी में भारत माता और लक्ष्मी नारायण आदि की झाकियां शामिल रहीं जो आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. माउंटआबू से आए ब्रह्मकुमार भाई नीरज भाई और बहिन बीके एकता ने शिव के इस गुह्य ज्ञान को विस्तार से समझाते हुए मानव जीवन में अपनाने की बात बताई. इस दौरान बीके शिखा, बीके अंकिता, भोजवीर सिंह, हुब्बलाल, ब्रजेश शर्मा, विनोद, हरिशंकर, ब्रजवासी आदि भाई और माताएं मौजूद रही.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप