आगरा : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव इन दिनों अपनी चुनावी यात्रा पर है. उन्होंने वृंदावन के बांके बिहार मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपनी सामाजिक परिवर्तन यात्रा शुरू की है. इस श्रखंला में शिवपाल यादव फतेहाबाद स्थित सेल्फी पॉइंट पहुंचे. जहां उनका समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. ईटीवी से बात कर शिवपाल यादव ने विपक्ष पर जम कर हमला बोला. शिवपाल यादव का कहना है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी एक अधर्मी पार्टी है. किसानों का नरसंहार हो या प्रदेश की जनता से किये झूठे वादे. भाजपा ने सिर्फ आज तक लोगों को धोखा दिया है.
शिवपाल यादव ने कहा- "कोरोना काल मे प्रदेश की जनता ने भाजपा का असली चेहरा देखा है कि कैसे लोगो ने ऑक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ा है. युवा आज रोजगार को दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं. इनकी सरकार का ग्रह राज्यमंत्री का हत्यारा बेटा निर्दोष किसानों को रौंद देता है. इसके बाबजूद यह अपने मंत्री और उसके हत्यारे बेटे को बचा रहे हैं. हम किसानों के दर्द में शामिल होने लखीमपुर खीरी जाना चाहते थे. हमारे घर को पुलिस ने घेर लिया. इस उम्र में दीवार कूद कर घर से निकलना पड़ा. यह सरकार लोकतंत्र की हत्या करने वाली सरकार है. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ हर मुद्दे पर फेल है."