मिर्जापुर: मड़िहान थाना क्षेत्र के रेक्शा गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा. कर्मचारियों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. घटना का वीडियो वायरल हाेने के बाद अवर अभियंता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
कनेक्शन काटने पहुंचे बिजली कर्मचारियों के साथ जमकर हुई मारपीट - मिर्जापुर में बिजली कर्मचारियों की पिटाई
मिर्जापुर में बिजली विभाग के कर्मचारियों की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि बकाया बिल के बाद कनेक्शन काटने के दौरान आरोपियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की.
दरअसल, बिजली विभाग के कर्मचारी शुक्रवार को रेक्शा गांव में बिजली बकाए पर अपनी पूरी टीम के साथ कैंप/चेकिंग उपभोक्ताओ का कर रहे थे. इस दौरान रंगलाल के घर की बिजली बकाया होने पर कनेक्शन काटने के लिए पहुंचे थे, तभी घर के दो लोग कुछ दूरी पर रास्ते में संविदा कर्मी लाइन मैन सुभाष कोल से मारपीट करने लगे. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे दो से तीन लोग संविदा कर्मी की पिटाई कर रहे हैं. कई लोग उसे बचाने में जुटे हैं. इसके बावजूद भी दबंग पीटते और भद्दी-भद्दी गालियां देते नजर आ रहे हैं. इस दौरान पूरी घटना का किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
पुलिस ने बताया कि जगजीवन राम अवर अभियंता दीपनगर ने देर शाम मड़िहान में लिखित तहरीर दिया है. जिसमें कहा गया है कि चौकी पटेहरा क्षेत्र अंतर्गत रेक्शा गांव में बिजली बकाए पर अपनी पूरी टीम के साथ चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान उपभोक्ता रंगलाल के घर की बकाए पर लाइन खोली जा रही थी, तभी घर के अन्य 02 सदस्यों द्वारा कुछ दूरी पर रास्ते में संविदा कर्मी सुभाष कोल से मारपीट किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई. बीच-बचाव करके किसी तरह वहां निकल पाये. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द कार्रवाई की जायेगी.