उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः बिजलीकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, अब इनसे काम कराएगा बिजली विभाग - बिजली कर्मियों का प्रदर्शन

यूपी के आगरा जिले में बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. कर्मचारियों के जिले भर में कार्य बहिष्कार के ऐलान के बाद जिला प्रशासन और बिजली विभाग आईटीआई के विद्यार्थियों की मदद लेने की तैयारी में है.

etv bharat
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड.

By

Published : Oct 6, 2020, 2:38 AM IST

आगराः पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण करने के लिए शासन ने प्रस्ताव तैयार किया है. इसका प्रदेश के सभी बिजलीकर्मी पुरजोर विरोध कर रहे हैं. सोमवार को कार्य बहिष्कार का ऐलान किया गया था, जिसको लेकर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्रबंधन और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी.

बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. कर्मचारियों के जिले भर में कार्य बहिष्कार के ऐलान के बाद जिला प्रशासन और बिजली विभाग आईटीआई के विद्यार्थियों की मदद लेने की तैयारी में है. अगर कहीं भी बिजली की आपूर्ति में बाधा आएगी तो आईटीआई के विद्यार्थियों द्वारा उसे जल्द से जल्द सही और सुचारू कराया जा सकेगा.

जिले की बिजली व्यवस्था सुचारू बनी रहे, इसके लिए आईटीआई शिक्षण संस्थानों से 2016-18 और 2017-19 के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बुला सकता है. इसके साथ ही टूजी-2 में आवेदन करने वाले आवेदकों की सूची भी तैयार की जा रही है, जिससे जरूरत पड़ने पर उनको भी बुलाया जा सके. आईटीआई संस्थानों से उत्तीर्ण विद्यार्थी लाइन मेंटेनेंस का काम करेंगे और वहीं टूजी-2 में आवेदन करने वाले फीडर पर सब ऑपरेटर का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details