उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: विधायक ने एमडी को सौंपा पत्र, सिंचाई के लिए 14 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग

यूपी के आगरा में किसानों को सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने एमडी आगरा को पत्र सौंपा. क्षेत्रीय विधायक की मांग पर एमडी ने विधायक को आश्वस्त किया है और निर्वाध 14 घंटे बिजली आपूर्ति कराने की बात कहीं है.

सिंचाई के लिए 14 घंटे बिजली आपूर्ति जारी रखने के लिए विधायक ने एमडी को सौंपा पत्र
सिंचाई के लिए 14 घंटे बिजली आपूर्ति जारी रखने के लिए विधायक ने एमडी को सौंपा पत्र

By

Published : Oct 8, 2020, 7:57 AM IST

आगरा: जिले की एत्मादपुर विधानसभा में इन दिनों पेयजल संकट गहरा गया है. धान की फसल की सिंचाई के लिए भी किसान परेशान हैं. जगह-जगह पानी की किल्लत है. बुधवार को क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने किसानों के साथ डीबीएनएल मुख्यालय पर एमडी से मुलाकात की. किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलेगी, जिससे कि किसान फसल की सिंचाई कर सकें.

विधायक ने कहा कि 7 सितंबर को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को पत्र भेजा था. पत्र पर 21 सितंबर को लखनऊ से आगरा जनपद के किसानों को 5 अक्टूबर तक 14 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराने के आदेश दिए गए थे. लेकिन अब किसानों की मांग यह है कि यह बिजली आपूर्ति लगातार 2 माह तक और बढ़ा दिया जाए. विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने एमडी सौम्य अग्रवाल से मुलाकात कर पत्र सौंपा. एमडी सौम्या अग्रवाल ने विधायक को आपूर्ति कराने का आश्वासन दिया है.

विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी डॉ. राम प्रवेश यादव ने रिपोर्ट बनवाई है. किसानों को 14 घंटे आपूर्ति मिलेगी. ऊर्जा मंत्री से वार्ता हुई है. उन्होंने भी 14 घंटे बिजली मिलने का आश्वासन दिया.

आलू की फसल की होनी है बुवाई
एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में अच्छी मात्रा में आलू की फसल की पैदावार की जाती है. किसान अभी से खेतों की तैयारी कर रहे हैं. इन दिनों किसानों को खेत तैयार करने के लिए पानी की आवश्यकता है. क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप सिंह चौहान की मांग पर एमडी सौम्या अग्रवाल ने विधायक को आश्वस्त किया है और निर्वाध 14 घंटे बिजली आपूर्ति कराने की बात कहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details