आगरा : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए की चेयरपर्सनसोनिया गांधी को भगवान का रूप बताए जाने के विरोध में रविवार को हिंदूवादी नेताओं ने जमकर बवाल काटा है. हिंदूवादी नेताओं ने बाइक रैली निकालकर शहर भर में लगे कांग्रेस के पोस्टरों को फाड़ दिया. यही नहीं कांग्रेस के शहर और जिला कार्यालय पर कालिख पोत दी. इस घटना से गुस्साए कांग्रेसियों ने पीएम मोदी और सीएम योगी को घेरते हुए जमकर नारेबाजी की और पुलिस को तहरीर दी है.
दरअसल, ताजनगरी आगरा में हिन्दू जागरण मंच ने पटना की रैली के लिए लगाए जा रहे पोस्टरों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राम बताने और जगह-जगह राहुल और प्रियंका को भगवान का दर्जा देने के विरोध में शुक्रवार को पुतला जलाया था. इसके बाद रविवार को फिर हिन्दू जागरण मंच के शहर अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ के नेतृत्व में बाइक रैली निकालकर जगह-जगह लगे कांग्रेस के पोस्टर फाड़ दिए. यही नहीं कांग्रेस के शहर और जिला कार्यालय पर कालिख पोतकर तोड़-फोड़ भी की. हिंदू जागरण मंच की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.