उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में पोस्टर-स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन - पोस्टर-स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

आगरा जिले के रकाबगंज क्षेत्र में स्थित बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कई छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

स्लोगन प्रतियोगिता
स्लोगन प्रतियोगिता

By

Published : Mar 6, 2021, 6:01 PM IST

आगराः थाना रकाबगंज क्षेत्र के बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने 'मिशन शक्ति' के तहत महिला सशक्तिकरण के पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान छात्राओं को अपनी प्रतिभा भी दिखाने का मौका मिला.

छात्राओं को मिला मौका
बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को महिला सशक्तिकरण पोस्टर एंड स्लोगन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिला. छात्राओं ने इस अवसर पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस प्रतियागिता में लगभग 30 छात्राओं ने भागीदारी की. सभी ने एक से बढ़कर एक पोस्टर और स्लोगन बनाए. उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत सम्मान दे रही है.

इन छात्राओं को मिला पुरस्कार
स्लोगन प्रतियोगिता में सुहाना खान प्रथम, सोनम पंकज द्वितीय, तृतीय स्थान पर मीनल शमी रहीं. पोस्टर प्रतियोगिता में नेहा कुमारी प्रथम-द्वितीय एवं पायल बघेल तृतीय स्थान पर रहीं, दिव्या निधि और आयुषी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया. इस कार्यक्रम को आयोजित करने में डॉ. बिंदु अवस्थी, डॉ. सविता प्रसाद, विनीता गुप्ता, डॉ. कंचन गुप्ता, एकता वर्मा, कृष्णा सिंह, मरियम बुलबुल, प्रीति आदि का विशेष योगदान रहा. प्रतियोगिता का निर्णय डॉक्टर साधना सिंह के द्वारा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details