आगराः रावण दहन को रोकने के लिए लंकापति दशानन रावण पूजा आयोजन समिति द्वारा पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की है. समिति की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पोस्ट कार्ड लिखकर रावण दहन पर रोक लगाने की मांग की जा रही है. बता दें कि रावण का पुतला दहन को रोके जाने की मांग सारस्वत समाज की ओर से काफी समय से की जा रही है.
आगराः रावण दहन रोकने के लिए पीएम और सीएम को लिखे पोस्टकार्ड - postcard written to cm yogi in agra
यूपी के आगरा में लंकापति रावण की पूजा रोकने की अपील की गई है. इस दौरान सारस्वत समाज के लोगों ने सीएम और पीएम को पोस्टकार्ड लिखे हैं. उन्होंने पीएम मोदी से इस मामले में उचित कार्रवाई की गुहार भी लगाई है.
हिंदू संस्कृति में सिर्फ एक बार होता है अंतिम संस्कार
लंकापति महाराज दशानन रावण पूजा आयोजन समिति परंपरा के अनुसार बुराई पर अच्छाई की जीत दर्शाने को हर वर्ष दशहरा पर्व पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है. सारस्वत समाज पिछले कई वर्षों से पुतला दहन का विरोध करता आ रहा है. समिति के संयोजक डॉ. मदन मोहन शर्मा ने बताया कि रावण शिव भक्त और प्रकांड विद्वान थे. हिंदू संस्कृति में केवल एक ही बार अंतिम संस्कार किया जा सकता है. इसलिए बार-बार पुतला फूंकने का कोई औचित्य नहीं है.
पोस्टकार्ड लिखकर की अपील
समिति के अध्यक्ष एडवोकेट उमाकांत सारस्वत ने बताया कि आज पोस्ट कार्ड अभियान से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से पुतला दहन करने पर रोक लगाने की मांग की गई है. इस दौरान भारी संख्या में समाज के लोगों ने पीएम मोदी व सीएम योगी के नाम पोस्टकार्ड लिखे हैं. सभी को उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी इस मामले में उचित कार्यवाही करेंगे. इस मौके पर मुख्य रूप से अमन सारस्वत, नकुल सारस्वत, दुर्गेश सक्सेना, विश्वजीत सिंह, रामानुज मिश्रा आदि मौजूद रहे.