उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: अब डाक विभाग बनाएगा 150 सुकन्या गांव - आगरा समाचार

देश में डाक विभाग राष्ट्रीय डाक सप्ताह मना रहा है. डाक विभाग अपनी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर दे रहा है. आगरा परिक्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, सुकन्या समृद्धि योजना और अन्य योजनाओं की घर-घर जाकर दस्तक दे रहा है.

डाक विभाग मना रहा राष्ट्रीय डाक सप्ताह

By

Published : Oct 12, 2019, 12:59 PM IST

आगरा:डाक विभाग का आगरा परिक्षेत्र एक अनूठी पहल करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दे रहा है. गांधीजी की 150वीं जयंती के चलते आगरा परिक्षेत्र ने नई कार्य योजना तैयार की है. इसके तहत परिक्षेत्र में डाक विभाग 150 सुकन्या गांव बनाएगा. विभाग की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए डाकिया घर-घर दस्तक देगा. डाक विभाग इन दिनों राष्ट्रीय डाक सप्ताह मना रहा है. पोस्ट मास्टर जनरल अंबेश उपमन्यु ने बताया कि डाक विभाग अपनी योजनाओं के विस्तार पर जोर दे रहा है. पार्सल व्यवस्था से लेकर के बचत और बीमा की तमाम योजनाओं की आमजन को जानकारी दी जा रही है.

डाक विभाग मना रहा राष्ट्रीय डाक सप्ताह.
आगरा परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल अंबेश उपमन्यु ने बताया कि मंडल के हर डिवीजन हैड को निर्देश दिए हैं कि डाक सप्ताह में वे अपने कर्मचारियों में उत्साह बढ़ाएं. कर्मचारियों की समस्याओं को समझें और कस्टमर से भी बातचीत करें और उनसे अपनी सभी सर्विस के फीडबैक लें. इससे डाक विभाग का जनता में और विश्वास बढ़ेगा. फीडबैक में हमें बहुत ही उत्साहित करने वाले परिणाम मिल रहे हैं. 9 अक्टूबर को आमजन से बातचीत में आधार इनेबल्ड पैमेंट सिस्टम की सराहना मिली है.
बारकोड से पार्सल की ट्रैकिंग
पोस्ट मास्टर जनरल अंबेश उपमन्यु ने बताया कि हमने डाक पार्सल की व्यवस्था को और सिक्योर बनाया है. पहले यह इनसिक्योर और ट्रैकिंग नहीं की जा सकती थी. स्कैन करने की अच्छी व्यवस्था नहीं थी. अब पार्सल की ट्रैकिंग की जा सकती है. उसे कई स्तर पर स्कैन किया जाता है. हमने सिस्टम को डेवलप किया है. पार्सल के लिए भी बारकोड जनरेट किया है. उस बारकोड से ऑनलाइन स्पीड पोस्ट की तरह पार्सल की भी ट्रैकिंग की जा सकती है.
हर टारगेट अचीव कर रहे कर्मचारी
पोस्ट मास्टर जनरल अंबेश उपमन्यु ने बताया कि समय-समय पर अपने डिवीजन हेड और कर्मचारियों को टारगेट देते रहते हैं. इससे कर्मचारियों के सामने एक टारगेट होता है, तो वे उसी तरह से अपना काम करते हैं और उसे अचीव भी करते हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर आगरा मंडल में डाक विभाग की ओर से 150 गांवों को सुकन्या गांव बनाने का लक्ष्य रखा गया है. सभी डिवीजन हेड टारगेट पूरा करने के लिए लग गए हैं. जल्द ही 150 गांवों को सुकन्या गांव बनाया जाएगा. इसके लिए मंडल में सभी डिवीजन पर काम हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details