आगरा: देश में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. गुरुवार को रात आठ बजे पीएम मोदी ने अपने संबोधन में 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' की अपील की है. वहीं ताजनगारी आगरा में ताजमहल सहित सभी स्मारक बंद कर दिए गए हैं, जिस कारण जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री नदारद हैं. वहीं इसका असर कुलियों की रोजी-रोटी पर पड़ रहा है.
आगरा कैंट स्टेशन और आगरा फोर्ट स्टेशन सहित अन्य तमाम स्टेशन पर कार्य करने वाले कुली कोरोना के कहर के चलते बेरोजगार हो गए हैं. पर्यटक नहीं आने और तमाम ट्रेन रद्द होने से कुलियों के आगे दो वक्त की रोटी जुटाने का संकट आ गया है. कुलियों का कहना है कि जब काम नहीं चल रहा है तो रुपये नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है. पैसे नहीं होने की वजह से हम मास्क और सेनेटाइजर भी खरीदे सकते हैं.
आगरा कैंट स्टेशन से होकर देश के विभिन्न हिस्सों के लिए ट्रेनें गुजरती हैं. आगरा कैंट स्टेशन पर एक महिला सहित 100 से ज्यादा अधिकृत कुली हैं. कोरोना के खौफ में रेलवे की ओर से लगातार ट्रेन रद्द की जा रही हैं. यात्री भी ट्रेनों में कम चल रहे हैं. सभी कुली दिन भर यूं ही बैठे रहते हैं और शाम को खाली हाथ घर चले जाते हैं. कोरोना से पहले कुलियों का अच्छा काम चल रहा था. कोरोना का कहर बढ़ने से मुसाफिरों का आना बंद हो गया है.