उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद के नाम से बने फेसबुक ग्रुप में पोस्ट की अश्लील वीडियो, कार्रवाई की मांग - फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से सांसद राजकुमार चाहर के नाम पर फेसबुक पर ग्रुप बनाकर अश्लील वीडियो पोस्ट करने का मामला सामने आया है. दरअसल जनता को सांसद से जोड़ने के उद्देश्य से बनाए गए इस ग्रुप में करीब 37 हजार लोग जुड़े हुए हैं. वहीं अश्लील वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. इसके बाद सांसद ने एसएसपी को पत्र लिखकर इसपर कार्रवाई की मांग की.

राजकुमार चाहर.

By

Published : Sep 9, 2019, 5:15 PM IST

आगरा: जिले की फतेहपुर सीकरी लोकसभा से सांसद राजकुमार चाहर के नाम से बने एक फेसबुक ग्रुप में अश्लील वीडियोज पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलते ही सांसद राजकुमार चाहर ने एसएसपी को लिखित शिकायत देकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सांसद की शिकायत के बाद एसएसपी आगरा ने तत्काल साइबर सेल को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

सांसद राजकुमार चाहर ने दर्ज कराई शिकायत.

क्या है मामला

  • सांसद राजकुमार चाहर के नाम से आगरा के कुछ कार्यकर्ता एक फेसबुक पेज चला रहे थे.
  • पेज का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को सांसद तक पहुंचाना और सांसद के कार्यो की जानकारी जनता तक पहुंचाना था.
  • अचानक इस ग्रुप पर अश्लील वीडियोज पोस्ट की जाने लगीं, जबकि ग्रुप में कार्यकर्ताओं समेत 37 हजार लोग जुड़े हुए थे.
  • अश्लील पोस्ट डालते ही लोगों ने इस ग्रुप का विरोध करना शुरू कर दिया.
  • मामले की जानकारी होते ही सांसद राजकुमार चाहर ने एसएसपी आगरा को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की.
  • इसके बाद एसएसपी बबलू कुमार ने तत्काल साइबर सेल को निर्देशित कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें-रामपुर: जमीन कब्जा मामले में आजम खान की पत्नी और बेटे को नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details