उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताज के 'ताज' पर दाग़! यमुना में रोज घुल रहा करोड़ों लीटर जहर - कालिंदी

भले ही यमुना को संजीवनी देने को यमुना एक्शन प्लान वन और यमुना एक्शन प्लान टू बनाया गया. मगर कालिंदी का पानी पीने के लायक तो दूर आचमन के लायक भी नहीं रहा है.

ETV BHARAT
ताज के 'ताज' पर दाग़!

By

Published : Dec 27, 2019, 7:50 AM IST

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत है. मुगल बादशाह शाहजहां ने शायद इसलिए कालिंदी (यमुना) किनारे ताजमहल का निर्माण कराया था. सोचा होगा कल-कल करती कालिंदी से ताजमहल की नींव को मजबूती मिलेगी और उसकी खूबसूरती में भी चार चांद लगेंगे.


कालिंदी आगरा में दम तोड़ रही है. कलयुग में नाले कालिंदी को जहरीला बना रहे हैं. इन नालों का 175 एमएलडी 'जहर' यमुना में गिर रहा है. ईटीवी भारत ने शहर के आठ बड़े नालों की हकीकत जानी, जो जुलाई 2019 में यूपीपीसीबी की रिपोर्ट में बयान की गई थी. यूपीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक शहर में छोटे-बड़े 90 नाले हैं. इनमें 29 नाले टेप हैं और बाकी के 61 नाले सीधे यमुना में गिरते हैं. इन सभी नालों से हर दिन 17.50 करोड़ लीटर (175 एमएलडी) सीवर सीधा यमुना में गिरता है.

यमुना में रोज घुल रहा करोड़ों लीटर जहर


मेहताब बाग के पास स्थित गांव कछपुरा निवासी किसान अशोक ने बताया कि पहले यमुना का पानी शुद्ध था. हम जब अपने खेतों पर आते थे, प्यास लगने पर यमुना का पानी ही पी लेते थे, लेकिन अब उसमें मुंह देने की बात दूर हाथ भी नहीं धोते हैं. क्योंकि अब यमुना में शहर के नालों का पानी आता है, जो जहरीला है.


ये हैं वो 7 नाले जो घोल रहे जहर

1. ताज पूर्वी नाला
ताजगंज क्षेत्र से निकलने वाला यह नाला ताजमहल के पूर्वी गेट मोड़ पर सीधा यमुना में गिरता है.
'केमिकल का आंकड़ा'
पीएच - 6.81
बीओडी - 70 मिलीग्राम प्रति लीटर
सीओडी....... 442 मिलीग्राम प्रति लीटर
टीएसएस - 290 मिलीग्राम प्रति लीटर
टोटल कॉलीफॉर्म बैक्टीरिया - 35 लाख (एमपीएन/100 एमएल)


2. मंटोला नाला
शहर के कई इलाकों से होते हुए मंटोला होकर मोक्ष धाम के सामने यमुना में गिरता है.
पीएच - 7.81
बीओडी - 135मिलीग्राम प्रति लीटर
सीओडी - 826 मिलीग्राम प्रति लीटर
टीएसएस - 470 मिलीग्राम प्रति लीटर
टोटल कॉलीफॉर्म बैक्टीरिया - 2.40 करोड़ (एमपीएन/100 एमएल)


3. वाटर वर्क्स नाला
पुराने शहर से निकलकर वाटर वर्क्स नाला जीवनी मंडी होकर यमुना में गिरता है.
पीएच - 7.46
बीओडी - 88 मिलीग्राम प्रति लीटर
सीओडी - 464 मिलीग्राम प्रति लीटर
टीएसएस - 270 मिलीग्राम प्रति लीटर
टोटल कॉलीफॉर्म बैक्टीरिया - 24 लाख (एमपीएन/100 एमएल)


4. नरायच नाला
औद्योगिक एवं रिहायशी इलाकों से होकर यह नाला वाटर वर्क्स पर यमुना में गिरता है.
पीएच - 7.88
बीओडी - 82 मिलीग्राम प्रति लीटर
सीओडी - 352 मिलीग्राम प्रति लीटर
टीएसएस - 264 मिलीग्राम प्रति लीटर
टोटल कॉलीफॉर्म बैक्टीरिया - 92 लाख (एमपीएन/100 एमएल)


5. भैरों नाला
पुराने शहर का सबसे बड़ा नाला है. यह कई इलाकों से होकर यमुना में गिरता है.
पीएच - 7.69
बीओडी - 132मिलीग्राम प्रति लीटर
सीओडी - 738 मिलीग्राम प्रति लीटर
टीएसएस - 350मिलीग्राम प्रति लीटर
टोटल कॉलीफॉर्म बैक्टीरिया - 92 लाख (एमपीएन/100 एमएल)


6. नगला बूढ़ी नाला
खंदारी समेत कई इलाकों से होकर दयालबाग क्षेत्र में यह नाला यमुना में गिरता है.
पीएच - 7.66
बीओडी - 72 मिलीग्राम प्रति लीटर
सीओडी - 418 मिलीग्राम प्रति लीटर
टीएसएस - 266मिलीग्राम प्रति लीटर
टोटल कॉलीफॉर्म बैक्टीरिया - 16 लाख (एमपीएन/100 एमएल)


7. अनुराग नगर नाला
बल्केश्वर और कमला नगर क्षेत्र से होकर यह नाला यमुना में गिरता है.
पीएच - 7.64
बीओडी - 98 मिलीग्राम प्रति लीटर
सीओडी - 624मिलीग्राम प्रति लीटर
टीएसएस - 268 मिलीग्राम प्रति लीटर
टोटल कॉलीफॉर्म बैक्टीरिया - 35 लाख (एमपीएन/100 एमएल)


भले ही यमुना को संजीवनी देने को यमुना एक्शन प्लान वन और यमुना एक्शन प्लान टू बनाया गया. मगर कालिंदी का पानी पीने के लायक तो दूर आचमन के लायक भी नहीं रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details