उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विघायल की छत से गिरा मतदान कर्मी, अस्पताल में भर्ती

आगरा में मतदान केंद्र पर कुर्सी टूटने से एक मतदान कर्मचारी छत से नीचे खाई में गिर गए. गंभीर रुप से घायल होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें आगरा के लिए रेफर कर दिया गया.

आगरा में पंचायत चुनाव
आगरा में पंचायत चुनाव

By

Published : Apr 15, 2021, 12:55 AM IST

आगरा: जिले के खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र में गांव गुड़ा के मतदान केंद्र पर कुर्सी टूटने से एक मतदान कर्मचारी छत से नीचे खाई में गिर गए. गंभीर रुप से घायल होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें आगरा के लिए रेफर कर दिया गया.

महेश कुमार गुढ़ा गावं के बूथ संख्या 213 पर पोलिंग पार्टी के साथ मतदान कराने आए थे. बुधवार देर शाम को मतदान केंद्र की छत पर कुर्सी पर बैठकर वह आराम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक कुर्सी टूटने से वह विद्यालय की छत से करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे. घायल अवस्था में वह लगभग आधे घंटे तक खाई में ही पड़ा रहे. अन्य कर्मचारियों ने जब उन्हें खोजने का प्रयास किया तब वह खाई में पड़े दिखे. आनन-फानन में कर्मचारियों ने फोन कर प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी और घायल कर्मचारी को इलाज के लिए बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details