आगरा : शहर की ट्रांस यमुना कॉलोनी के मतदाताओं ने मतदान केंद्र के कालोनी से 5 किमी दूर बनाने पर आपत्ति जताई है. मतदाताओं ने बीजेपी के महानगर अध्यक्ष और विधायकों के साथ सर्किट हाउस में आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट के ऑब्जर्वर से इसकी शिकायत की है. जिसमें कॉलोनी में ही मतदान केंद्र बनाने के लिए सरकारी और निजी स्कूल होने की जानकारी दी है.
आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट की एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के ट्रांस यमुना कॉलोनी के 3,500 से ज्यादा मतदाताओं की शिकायत है कि उनकी कॉलोनी में सरकारी और निजी विद्यालय हैं. इसके बाद भी मतदान केंद्र यहां नहीं बनाया गया है. तीनों मतदान केंद्रों को कॉलोनी से 5 किलोमीटर दूर बनाया गया है. ऐसे में मतदाताओं को हाईवे पार करके मतदान करने के लिए जाना होगा, जबकि चुनाव आयोग के नियम के अनुसार मतदान केंद्र 1 किलोमीटर की दूरी पर और हाईवे के पार नहीं बनाए जा सकते हैं.