उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव आयोग के मंसूबों पर पानी फेर रहा जिला प्रशासन, कैसे होगा शत-प्रतिशत मतदान ? - loksabha election

आगरा के एत्मादपुर जिला प्रशासन ने ट्रांस यमुना कॉलोनी सी ब्लॉक में या उसके पास मतदान केंद्र नहीं बनाया है. इससे क्षेत्र के 3500 से ज्यादा मतदाता प्रभावित हो रहे हैं.

कालोनी से 5 किमी दूर बनाया गया मतदान केंद्र

By

Published : Apr 5, 2019, 1:18 PM IST

आगरा : शहर की ट्रांस यमुना कॉलोनी के मतदाताओं ने मतदान केंद्र के कालोनी से 5 किमी दूर बनाने पर आपत्ति जताई है. मतदाताओं ने बीजेपी के महानगर अध्यक्ष और विधायकों के साथ सर्किट हाउस में आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट के ऑब्जर्वर से इसकी शिकायत की है. जिसमें कॉलोनी में ही मतदान केंद्र बनाने के लिए सरकारी और निजी स्कूल होने की जानकारी दी है.

आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट की एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के ट्रांस यमुना कॉलोनी के 3,500 से ज्यादा मतदाताओं की शिकायत है कि उनकी कॉलोनी में सरकारी और निजी विद्यालय हैं. इसके बाद भी मतदान केंद्र यहां नहीं बनाया गया है. तीनों मतदान केंद्रों को कॉलोनी से 5 किलोमीटर दूर बनाया गया है. ऐसे में मतदाताओं को हाईवे पार करके मतदान करने के लिए जाना होगा, जबकि चुनाव आयोग के नियम के अनुसार मतदान केंद्र 1 किलोमीटर की दूरी पर और हाईवे के पार नहीं बनाए जा सकते हैं.

कालोनी से 5 किमी दूर बनाया गया मतदान केंद्र

ट्रांस यमुना कॉलोनी के निवासी अजय जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र में 550 से ज्यादा ऐसे बुजुर्ग हैं, जो 10 कदम भी नहीं चल सकते हैं. ऐसे में परिजन उन्हें कैसे 5 किलोमीटर दूर मतदान के लिए लेकर जाएंगे. यह एक बड़ी समस्या है इसको लेकर ही ऑब्जर्वर से शिकायत की है. मतदान केंद्रों को कॉलोनी के ही किसी विद्यालय में बनाया जाए या किसी पास के मतदान केंद्र पर शिफ्ट किया जाए.

बीजेपी महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे ने बताया कि ट्रांस यमुना कॉलोनी के मतदान केंद्र 5 किलोमीटर दूर बनाए जाने का मामला गंभीर है. इस बारे में ऑब्जर्वर से शिकायत की है, और मतदान केंद्र कॉलोनी या उसके आसपास बनाई जाए इसकी मांग की है. जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़े. वहीं बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही जनता का समाधान हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details