आगरा:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के प्रथम चरण में आगरा की 9 विधानसभा में गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. घने कोहरे में भी लोग मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंच रहे हैं.
पहले सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हर पोलिंग बूथ पर पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में मॉक पोल किया गया. आगरा विधानसभा क्षेत्र में 107 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनमें 97 पुरुष, 09 महिलाएं और एक किन्नर प्रत्याशी है. जिले के 34.77 वोटर्स गुरुवार को मतदान करके 107 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इसमें 18.88 लाख पुरुष और 15.88 लाख महिला वोटर्स हैं. इसके साथ ही 145 वोटर्स भी हैं. जो जिले के 3911 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग करेंगे.
डीएम प्रभु नारायण सिंह का कहना है कि हर बूथ पर 1250 वोटर ही वोटिंग करेंगे. शांतिपूर्वक मतदान के लिए जिले को 62 जोन और 390 सेक्टर में बांटा गया है. मतदान के बाद ईवीएम और वोटर वैरिफायबिल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपेट) फिरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति के साथ ही 5 अन्य स्थानों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा की जाएगी.