उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2012 में पोलियो मुक्त हुआ था भारत, पाकिस्तान-अफगानिस्तान में बढ़ रहा खतरा - पल्स पोलियो अभियान

आगरा में पोलियो पर काम करने वाली संस्था रोटरी क्लब ने जनपद में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया. भारत को सन 2012 में पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया. मगर पड़ोसी देश पाकिस्तान में पोलियो का खतरा बढ़ गया है.

etv bharat
आगरा

By

Published : Jan 4, 2020, 2:11 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 6:39 PM IST

आगरा: भारत को सन 2012 में पोलियो मुक्त घोषित कर दिया, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में पोलियो का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अभी पोलियो रुका नहीं है. आंकड़ों के मुताबिक, एक जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक पाकिस्तान में 117 और अफगानिस्तान में 26 नए केस सामने आए हैं.

जानकारी देते रोटेरियन कल्ब के सदस्य.

पाक पर आतंक के साथ पोलियो की मार

विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भारत आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जानी चाहिए तभी पोलियो से बचा जा सकता है. भारत में पोलियो अभियान को अभी चालू रखना होगा, क्योंकि पड़ोसी देशों के नागरिक कई बार बिना पासपोर्ट और चोरी छुपे बॉर्डर से प्रवेश करते हैं.

ऐसे ही नागरिकों से देश में पोलियो का वायरस आने का खतरा बना हुआ है. कार्यक्रम के समन्वयक रोटेरियन राहुल वाधवा ने बताया कि देश की जनता को पोलियो मुक्त होने के बावजूद अभी 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को अभी पोलियो की दवा जरूर पिलानी चाहिए. क्योंकि हमारे पड़ोसी देशों में लगातार हर साल पोलियों के दर्जनों के सामने आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-बस्ती: चोरी की योजना बनाते तीन युवक गिरफ्तार, दो बाइक समेत देसी तमंचा बरामद

पाकिस्तान में धर्मावलंबियों ने फैलाई भ्रांतिया

पाकिस्तान में धर्मावलंबियों ने पोलियो खुराक को लेकर तमाम तरह की भ्रांतियां फैलाई थीं. इसी की वजह से अभी वहां पोलियो पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, लेकिन पाकिस्तान में मौजूद रोटेरियन वहां पर इस तरह के जागरूकता अभियान कर रहे हैं, जिससे आगे आने वाले दिनों में वहां भी पोलियो मुक्त घोषित हो जाएगा.

Last Updated : Jan 5, 2020, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details