आगरा: जिले के नगला किशनलाल के ट्रिपल मर्डर में पुलिस अब हत्यारोपी गजेंद्र को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेगी. पुलिस को गजेंद्र से वारदात में पहने कपड़े बरामद करने हैं, जो उसने हत्याकांड के समय पहने थे. ट्रिपल मर्डर में पुलिस ने 48 घंटे में तीनों आरोपियों को अलग अलग मुठभेड़ में गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है.
यह था मामला
बता दें कि, नगला किशनलाल निवासी रामवीर और उसकी पत्नी मीरा और बेटा बबलू की घर में 30 अगस्त की रात हत्या की गई थी. पुलिस के मुताबिक तीन लाख रुपये के लेनदेन में सगे भाई सुभाष और गजेन्द्र ने साथी वकील की मदद से तीनों की हत्या की थी. तीनों को गला दबाकर मौत के घाट उतारा गया और फिर मिट्टी का तेल डालकर जलाया दिया गया गया था और घर में लूटपाट भी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ में सुभाष और वकील को दबोच लिया था.