आगराः पर्यटकों को परेशान करने वाले और आगरा की छवि खराब करने को लेकर फेरीवालों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है. ताजमहल, आगरा किला और अन्य स्मारकों के बाहर फेरी लगाने वाले अब पुलिस के रडार पर हैं. पुलिस ऐसे लोगों का सत्यापन करेगी और उसके बाद उन्हें पहचान पत्र देगी. इन हॉकर्स (फेरीवालों) को तय ड्रेस पहननी होगी. ताकि कोई फेरीवाला यदि किसी पर्यटकों के साथ ठगी या अन्य किसी भी तरह की घटना का अंजाम देता है तो उसे चिह्नत किया जा सके.
दरअसल, ताजमहल के दीदार के लिए हर दिन देश और विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. वो ताजमहल देखने के बाद उसे यादगार बनाने के लिए छोटा स्टोन ताजमहल या फिर अन्य आइटम खरीदते हैं. इसका फायदा फेरीवाले उठाते हैं. वो ताजमहल के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी गेट से बाहर निकलने वाले पर्यटकों को घेर लेते हैं और उन्हें सामान बेचने लगते है. इस दौरान फेरीवाले उनसे ठगी के साथ ही अभद्रता तक कर देते हैं, जिससे आगरा की छवि देश और विदेश में खराब होती है.
अब इन पर नकेल कसने के लिए पहले चरण में पर्यटन थाना पुलिस ने ताजमहल के बाहर फेरीवालों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है. अभी तक ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में कौन-कौन फेरी लगाने का काम कर रहा है. इसकी जानकारी पुलिस के पास नहीं थी. जिसे मन किया, वो ताजमहल के बाहर आकर सामान बेचने लगता था. इस दौरान पर्यटकों के साथ अभद्रता और ठगी की घटनाएं सामने आती थीं. ऐसे मामलों में पुलिस के सामने ऐसे फेरीवालों की पहचान करना मुश्किल काम था. पहचान न होने की वजह से ऐसे लोगों को पुलिस ट्रेस नहीं कर पाती थी.
एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल की 500 मीटर की परिधि में जितने लोग फेरी लगाने का काम कर रहे हैं. उनका सत्यापन किया जा रहा है. फेरीवालों का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा. इससे यदि कोई फेरीवाला यहां पर किसी पर्यटक के साथ कोई गलत हरकत करता है, तो पर्यटक की शिकायत पर उसको पकड़ा जा सकेगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकेगी, ताकि पर्यटकों के बीच शहर की छवि खराब न हो. वो यहां से सुखद अनुभव लेकर जाएं. बता दें कि इससे पहले पर्यटन थाना पुलिस और बाल मित्र थाना पुलिस ने ताजमहल के बाहर सामान बेचने वाले मासूम बच्चों के हाथ में सामान की जगह कलम थमाकर उन्हें शिक्षा से जोड़ने का काम किया है. इसकी खूब सराहना हो रही है.
ये भी पढ़ेंःदेखिये कैसे तैयार हो रहा गंगा एक्सप्रेस वे, महाकुम्भ से पहले मिलेगी सौगात