उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में अवैध खनन को लेकर पुलिस सख्त, खनन माफियाओं को दी चेतावनी

यूपी के जनपद आगरा में शनिवार को सीओ फतेहाबाद विकास जायसवाल ने लाउडस्पीकर के माध्यम से खनन माफियाओं को चेतावनी दी. सीओ ने कहा कि अवैध खनन करते हुए कोई मिला तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

खनन माफियाओं को चेतावनी देती पुलिस की टीम.
खनन माफियाओं को चेतावनी देती पुलिस की टीम.

By

Published : Jul 27, 2020, 6:57 AM IST

आगरा :जनपद आगरा के फतेहाबाद में शनिवार को सीओ विकास जायसवाल पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. यहां पुलिस बल ने लाउडस्पीकर के माध्यम से खनन माफियाओं को चेतावनी दी कि अवैध खनन करते हुए कोई मिला तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल गुरुवार को फतेहाबाद में खनन माफियाओं का दुस्साहस दिखने को मिला था. खनन रोकने पहुंची पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए मशक्कत करना पड़ी. खनन करने वाले ट्रॉली छोड़कर मौके से भाग गए थे. पुलिस ट्रॉली को लेकर आने लगी थी, तो उनके साथियों ने आकर पथराव और फायरिंग कर दी थी. सीओ विकास जायसवाल फोर्स के साथ वहां पहुंचे थे. इसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने फतेहाबाद के बमरौली के रहने वाले 16 लोगों के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

शनिवार को सलवार सीओ फतेहाबाद विकास जायसवाल पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे. गांव में पैदल मार्च किया और लाउडस्पीकर के माध्यम से खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. सीओ ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ तथा उनको संरक्षण देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा.

ये हुए थे नामजद
मामले को लेकर फतेहाबाद के बमरौली निवासी विजयपाल, मनीराम, विद्याराम, मंडल सिंह, सतीश, गुड्डी, सोहन कली, विजय, रतीराम, राजू , सुरेश, हरीश चंद्र, कालीचरण, सौपाली, श्यामलाल और विजय की पत्नी को नामजद किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details