आगरा: ताज नगरी के थाना इरादत नगर इलाके से 4 दिन पहले दिनदहाड़े किडनैप हुए किशोर का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. किशोर का पता नहीं चलने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
पीड़ित के अनुसार थाना इरादत नगर क्षेत्र के हरजूपुरा निवासी गब्बर (30) का बेटा कुलदीप (8) का दिनदहाड़े अपहरण हो गया. इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने उसका पता लगाने का हर संभव प्रयास किया. लेकिन कहीं पता नहीं चला. थक हार कर उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर मासूम को तलाशने में जुट गई है, लेकिन चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है.
इसे भी पढ़ेंःस्कूल जा रहे 2 छात्रों समेत तीन लोगों का अपहरण, जानें क्या कहती है पुलिस
पीड़ित मासूम के पिता गब्बर सिंह ने बताया कि कुलदीप अपने छोटे भाई विहान (7) के साथ गांव में मृत्य भोज का दावत खाने गया था. इसी दौरान एक काले रंग की बाइक पर दो लोग आए और छोटे भाई विहान को रुमाल से कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया. बड़े बेटे कुलदीप को बाइक पर बिठाकर ले गए और छोटे भाई विहान को धमकी दे गए कि अगर किसी को कुछ बताया तो उसके बड़े भाई और उसे दोनों को जान से मार देंगे. धमकी से विहान डर गया और उसने कुछ नहीं बताया. काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी कुलदीप का पता नहीं लगा तो विहान ने डरते-डरते सारा घटनाक्रम अपने परिजनों को बता दिया.
पीड़ित के पिता गब्बर सिंह ने सिसकी भरी आवाज में रोते-रोते बताया हैं कि कुलदीप कक्षा एक में पढ़ता हैं. वह गरीब किसान है. पास के गांव में एक छोटी सी दुकान चलाकर परिवार का पालन- पोषण कर रहा है. बच्चे के किडनैप होने से वो बुरी तरह से टूट गया है. परिवार के सभी सदस्य परेशान हैं.