आगराः नोएडा एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. शुक्रवार से आगरा से नोएडा जाने वाले गाड़ियों की सघन चेकिंग करने के बाद ही गुजरने दिया जा रहा है. चेकिंग के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था. जिसमें फिरोजाबाद से आए एक सांसद भी फंस गये थे.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगा 5 किमी लंबा जाम, रेंगती रही गाड़ियां - आगरा की ख़बर
किसान आंदोलन के चलते शुक्रवार को आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर सख्ती बढ़ा दी गयी. पुलिस ने एक-एक गाड़ी को चेक कर टोल से गुजरने दिया. जिससे 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
![यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगा 5 किमी लंबा जाम, रेंगती रही गाड़ियां यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाम, रेंगती रही गाड़ियां](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9849139-200-9849139-1607735184229.jpg)
आगरा-नोएड एक्सप्रेस-वे पर बढ़ी सख्ती
आपको बता दें कि गुरुवार को यूपी के फिरोजाबाद से किसानों की 20 बसें यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली पहुंच गई थीं. जिसके बाद आगरा पुलिस ने आगरा नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सख्ती बढ़ा दी. शुक्रवार शाम को पुलिस ने खंदौली टोल की 12 लाइन बंद करा कर केवल चार लाइन से वाहनों को गुजरने दिया. जिससे जाम के हालात पैदा हो गए. जाम में हजारों गाड़ियां फंसी रहीं. थानाध्यक्ष खंदौली अरविंद निर्वाल का कहना है कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग के बाद ही नोएडा की ओर गाड़ियों को जाने दिया जा रहा है. वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे कारिडोर कंट्रोल इंचार्ज मेजर मनीष सिंह का कहना है कि पुलिस सख्ती के चलते जाम के हालात हैं. उन्होंने डीएम कार्यालय में पुलिस फोर्स बढ़ाने की बात की है. जिससे सभी लाइन से ट्रैफिक निकल सके.