उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगा 5 किमी लंबा जाम, रेंगती रही गाड़ियां - आगरा की ख़बर

किसान आंदोलन के चलते शुक्रवार को आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर सख्ती बढ़ा दी गयी. पुलिस ने एक-एक गाड़ी को चेक कर टोल से गुजरने दिया. जिससे 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाम, रेंगती रही गाड़ियां
यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाम, रेंगती रही गाड़ियां

By

Published : Dec 12, 2020, 6:42 AM IST

Updated : Dec 12, 2020, 8:40 AM IST

आगराः नोएडा एक्सप्रेस-वे पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. शुक्रवार से आगरा से नोएडा जाने वाले गाड़ियों की सघन चेकिंग करने के बाद ही गुजरने दिया जा रहा है. चेकिंग के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था. जिसमें फिरोजाबाद से आए एक सांसद भी फंस गये थे.

पुलिस कर रही एक-एक गाड़ियों की चेकिंग

आगरा-नोएड एक्सप्रेस-वे पर बढ़ी सख्ती

आपको बता दें कि गुरुवार को यूपी के फिरोजाबाद से किसानों की 20 बसें यमुना एक्सप्रेस-वे से दिल्ली पहुंच गई थीं. जिसके बाद आगरा पुलिस ने आगरा नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सख्ती बढ़ा दी. शुक्रवार शाम को पुलिस ने खंदौली टोल की 12 लाइन बंद करा कर केवल चार लाइन से वाहनों को गुजरने दिया. जिससे जाम के हालात पैदा हो गए. जाम में हजारों गाड़ियां फंसी रहीं. थानाध्यक्ष खंदौली अरविंद निर्वाल का कहना है कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग के बाद ही नोएडा की ओर गाड़ियों को जाने दिया जा रहा है. वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे कारिडोर कंट्रोल इंचार्ज मेजर मनीष सिंह का कहना है कि पुलिस सख्ती के चलते जाम के हालात हैं. उन्होंने डीएम कार्यालय में पुलिस फोर्स बढ़ाने की बात की है. जिससे सभी लाइन से ट्रैफिक निकल सके.

यमुना एक्सप्रेस वे पर दोगुना ट्रैफिक
दोगुना हुआ यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिकआगरा-दिल्ली हाईवे जाम होने की वजह से यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को ट्रैफिक दोगुना हो गया. अब तक यहां से करीब 15 हजार गाड़ियां गुजरती थीं. लेकिन आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे बंद होने से शुक्रवार रात 12 बजे तक 30 हजार गाड़ियां इधर से ही गुजरीं.सांसद समर्थकों ने काटा हंगामा, 20 मिनट तक टोल फ्रीफिरोजाबाद से दिल्ली जा रहे एक सांसद भी आगरा-यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाम में फंस गये. जाम के हालत देख सांसद समर्थक उग्र हो गए और टोल पर हंगामा कर दिया. समर्थकों ने दो नंबर लाइन के बूम को जबरदस्ती खोल दिया और फंसी गाड़ियों को निकालना शुरू कर दिया. दो नंबर लाइन से 20 मिनट में 300 गाड़ी फ्री में गुजरी. जिनसे करीब 3 लाख रुपए टोल फीस वसूला जाना था. जो नहीं हो सका. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बन केवल वीडियो बनाती रही. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की.
Last Updated : Dec 12, 2020, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details