उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने लगवा रही उठक-बैठक

आगरा में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पुलिस बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को अलग अंदाज में सजा दे रही है. लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों को आगरा पुलिस अब मुर्गा बनाने के साथ ही उठक-बैठक भी लगवा रही है.

agra news
पुलिस ने बनवाया मुर्गा

By

Published : Apr 21, 2020, 4:50 PM IST

आगराः जिले में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. सैंया थाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को पकड़ कर उठक बैठक करवाई, तो मुर्गा बनाकर चलाया और कुक्कड़ कू की बांग भी लगवाई.

सोशल मीडिया पर दो अलग अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं. जो जिले के सैंया थाना क्षेत्र के हैं. पहले वीडियो में पुलिस टीम ने सड़क पर घूम रहे तीन युवक को पकड़ा. पूछताछ करने पर वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इस पर तीनों से पुलिस ने उठक-बैठक लगवाई और हिदायत दी कि, अब फिर सड़क पर घूमते मिले तो, जेल भेज दिया जाएगा.

दूसरा वीडियो सैंया के फ्लाई ओवर के पास का है. पुलिस ने दो युवकों को मुर्गा बनाया हुआ है. फिर मुर्गा बनाए गए युवकों को पुलिस चलवा रही और कुक्कड़ कू भी बुलवा रही है.

रेड जोन जिलों में आगरा शामिल

बता दें कि देश के रेड जोन जिलों में आगरा शामिल है. यहां कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मंगलवार सुबह आगरा में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 295 हो गया. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिले में पुलिस सड़कों पर है, मगर फिर भी लोग घरों में नहीं रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details