आगरा: आईजी ए सतीश गणेश की फटकार लगते ही आगरा पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने ताजनगरी में बुकिंग कराने के बाद भी लोगों को फ्लैट ना देने के मुकदमों में फंसे शहर के नामचीन बिल्डर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने गुरुवार देर रात कई मुकदमों में फरार गायत्री बिल्डर एवं डेवलपर्स के मालिक हरिओम दीक्षित और पत्नी कल्याणी दीक्षित पुलिस हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बीते दिनों आईजी ए सतीश गणेश ने आगरा जिले की समीक्षा की थी. जिसमें उन्होंने दो साल में आगरा के अलग-अलग बिल्डरों के खिलाफ 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज होने पर भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस को आड़े हाथ लिया था. साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी. इस पर आगरा पुलिस ने लोगों से ठगी करके फरार हुए बिल्डरों की सूची बनाई और उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की.
आगरा पुलिस के मुताबिक आगरा के बिल्डर हरीओम दीक्षित की दो कपंनी हैं. एक कंपनी गायत्री डेवलपर्स है, जिसका मालिक खुद हरिओम दीक्षित है. दूसरी कंपनी कल्याणी स्टोर एंड हाउसिंग है, जिसकी डायरेक्टर उसकी पत्नी कल्याणी दीक्षित है. बिल्डर हरिओम दीक्षित के खिलाफ हरीपर्वत, न्यू आगरा और सिकंदरा थाने में नौ मुकदमे दर्ज हैं. इसमें से एक मुकदमा पुलिस कार्यालय में तैनात एकाउंट बाबू ने दर्ज कराया है.
यह आरोप लगाए गए