उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः सामूहिक दुष्कर्म की तहरीर बदलने पर थाना प्रभारी और दारोगा निलंबित - आगरा में सामूहिक दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के आगरा में पिछले महीने नाबालिग की अश्लील फोटो खींचने के बाद ब्लैकमेल कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. इस मामले में एसएसपी ने थाना प्रभारी और दारोगा को निलंबित कर दिया है.

सामूहिक दुष्कर्म मामले में थाना प्रभारी और दरोगा निलंबित.

By

Published : Nov 1, 2019, 8:19 PM IST

आगराःनाबालिग का अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस प्रकरण में आईजी आगरा के दखल के बाद एसएसपी बबलू कुमार ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी और दारोगा को निलंबित कर दिया. हालांकि उन्होंने मामले में जांच की जद में आये सीओ लोहामंडी को क्लीन चिट देने के साथ ही दोनों आरोपी इंस्पेक्टर और दारोगा की जांच भी सीओ के हाथ में दे दी है.

मामले की जानकारी देते एसएसपी.

थाना प्रभारी और दारोगा निलंबित
बीते माह जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा और उसका पिता थाने में सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत करने पहुंचे थे. मामले में नामजद छह युवकों में से एक सपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी और नेता का पुत्र होने के कारण पुलिस ने मामले की तहरीर बदलकर छेड़छाड़ में मामला निपटा दिया था.

आईजी सतीश गणेश से की शिकायत
न्याय न मिलने पर पीड़िता ने आईजी सतीश गणेश के पास शिकायत की थी. मामला मीडिया के सामने आने के बाद कार्रवाई शुरू की गई और पीड़िता का दोबारा मेडिकल कराकर सामूहिक दुष्कर्म में मुकदमा दर्ज हुआ. आईजी के आदेश पर एसएसपी बबलू कुमार ने मामले की जांच शुरू करवाई और शुक्रवार को जांच में दोषी पाए जाने के बाद एसएसपी ने दरोगा नीलकमल और तत्कालीन थाना प्रभारी संजय पांडे को निलंबित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-एटा: एक वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका, घायल अवस्था में आगरा रेफर

पिछले दिनों एक सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई थी, जिसमें पुलिस ने मामले की तहरीर बदलकर छेड़छाड़ का मामला कर दिया था. दोबारा जांच के बाद दरोगा और तत्कालीन थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया.
-बबलू कुमार, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details