आगरा:यूपी की आगरा पुलिस इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. सटोरियों से उगाही, चांदी कारीगरों से लूट और हत्या के एक मुकदमे में सौदेबाजी को लेकर एसएसपी ने थाना एत्माद्दौला प्रभारी सहित चौकी प्रभारी नुनिहाई को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है.
रविवार को आगरा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने घूसखोरी के मामले में दो खाकीवर्दी धारियों को लाइन हाजिर किया. इनमें थाना एत्माद्दौला प्रभारी सत्यदेव शर्मा और नुनिहाई चौकी प्रभारी रमित कुमार आर्य शामिल है. इन दोनों के विरुद्ध एक हत्या के मामले में प्रतिवादी को लाभ देने के लिए मोटी रकम की मांग की गयी थी. इसकी शिकायत एसएसपी आगरा के पास पहुंची थी. एसएसपी ने मामले की जांच कराई तो पुलिसकर्मियों द्वारा मुकदमे में कई जा रही सौदेबाजी की पोल खुल गई, जिसके बाद दोनों को लाइन हाजिर किया गया.
क्या था मामला:बीती 21 मई को थाना एत्माद्दौला के नुनिहाई स्थित अतुल जेनरेटर फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने पर एक मजदूर की मौत हो गई थी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद थाना पुलिस ने देर शाम फैक्ट्री के दो मैनेजर को हिरासत में लिया था. इस मामले को लेकर एत्माद्दौला प्रभारी सत्यदेव शर्मा और नुनिहाई चौकी प्रभारी रमित कुमार आर्य फैक्ट्री मालिक से मोटी रकम की मांग करने लगे. इसकी जानकारी होने के बाद आगरा एसएसपी सुधीर कुमार ने दोनों को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए और ये आरोप सत्य पाए गए.