आगराःथाना बरहन में तैनात थानाध्यक्ष महेश सिंह इस समय कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में गरीबों की निजी कोष से मदद कर रहे हैं. महेश सिंह कोरोना जैसी महामारी से बहुत भावुक हैं. उनको सरकारी नंबर हो या निजी नंबर किसी पर भी राशन की कमी की सूचना मिलती है तो वह पूरी तत्तपरता के साथ राशन पहुंचा देते हैं.
इन गांवों में बांट चुके राशन
अब तक महेश सिंह ने बरहन, सराय जयराम, नगला सती, नगला पचौरी, नगला वेल, गढ़ी भंडार, सेहफुट, आवलखेड़ा, खांडा सहित दर्जनों गांव में खाद्यान्न वितरण किया है. वहीं महेश सिंह ने बताया कि वह अब तक अपने निजी वेतन से 35 हजार रुपये का राशन बांट चुके हैं और वह आगे आने वाली स्थिति के लिए भी तैयार हैं.