उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: खंदौली हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल - आगरा क्राइम खबर

उत्तर प्रदेश के आगरा में खंदौली हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया है. वहीं झगड़े की आशंका को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है.

खंदौली हत्याकांड तीन आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
खंदौली हत्याकांड तीन आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

By

Published : Sep 2, 2020, 3:52 AM IST

आगरा: जिले के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव नाऊ की सराय बंबा में रविवार की रात दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान गंभीर रूप से घायल शाहरुख की उपचार के दौरान एसएन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी. वहीं इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. जबकि पांच फरार हैं. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है.

आपको बता दें रविवार रात राजू द्दीन के घर उसी के पड़ोसी ने हमला कर दिया था. मारपीट के बाद पथराव हुआ था. हमले में शाहरुख और उसका छोटा भाई आमिर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सोमवार सुबह शाहरुख की उपचार के दौरान मौत हुई थी. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 8 आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. तीन आरोपी इमरान , मुबारक और शाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वही बस्ती में तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है.

आपको बता दें मृतक शाहरुख के भाई आमिर की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले को लेकर कोई कोताही वर्तना नहीं चाहती है. थानाध्यक्ष खंदौली बहादुर सिंह ने बताया कि हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. पांच अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details