उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः 1000 रुपये में बन रही थी ऑन डिमांड फर्जी मार्कशीट - आगरा में एलआईयू ने किया खुलासा

यूपी के आगरा जिले में मोबाइल और फोटोस्टेट की दुकान पर मात्र 1000 रुपये में मनचाहे विषयों की ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट और डिग्री बन रही थी. एलआईयू की सूचना पर पुलिस ने दुकान संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

etv bharat
फर्जी मार्कशीट

By

Published : Aug 28, 2020, 4:18 PM IST

आगराः फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के हाईवे रोड बाईपास से फर्जी मार्कशीट बनाने का मामला सामने आया है. यहां पर मोबाइल और फोटोस्टेट की दुकान पर फर्जी मार्कशीट बनाकर बेचने की जानकारी एलआईयू को मिल रही थी. इसके बाद आलाधिकारियों के संज्ञान में मामला लाने के बाद एलआईयू की एक टीम ने वहां जाकर हजार रुपये में बीएससी की फर्जी मार्कशीट बनवाई. मार्कशीट बनाने वाले दुकानदार संजू कुशवाहा को एलआईयू की सूचना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बताया जा रहा है कि एलआईयू थाना प्रभारी आमोद प्रभाकर ने अपने एक व्यक्ति को रुपये देकर यह जानकारी करने भेजा था कि वास्तव में यहां पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते हैं, तो कंप्यूटर सेंटर संचालक ने मात्र 1000 रुपये में फर्जी मार्कशीट बनाने की बात कही. जब मार्कशीट देने का समय आया तो एलआईयू की टीम ने रंगे हाथों कुशवाह मोबाइल एंड फोटोस्टेट की दुकान से संचालक संजू कुशवाहा को पकड़ लिया और थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. फतेहपुर सीकरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराएं लगाकर जेल भेज दिया है.

एसपी ग्रामीण रवि कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि अगर इस प्रकार की गतिविधि में कोई भी व्यक्ति शामिल है, तो उसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी और वर्तमान में जो व्यक्ति पकड़ा गया है. उससे पूछताछ कर जो भी व्यक्ति इस पूरे मामले में शामिल हैं. उनको भी पकड़ कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details