उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन में लगे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, माफियाओं में मचा हड़कंप - आगरा में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

AGRA ILLEGAL MINING : आगरा जिले में अवैध खनन में लगे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने जब्त किया है. सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली चंबल रेत से ओवर लोड थे. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

अवैध खनन में लगे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
अवैध खनन में लगे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

By

Published : Dec 13, 2021, 9:41 PM IST

आगरा : AGRA ILLEGAL MINING :जिले की इरादत नगर पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं की नींद उड़ा दी है. सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंबल रेत से भरे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया. सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली को थाने में खड़ा कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. नगर पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मच गई है.

अवैध खनन परिवहन पर चला पुलिस का चाबुक

इरादत नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोमवार अल सुबह राजस्थान की ओर से चंबल रेत से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली आने वाले हैं. इस सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई. प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह दहिया ने खनन विभाग को सूचना देकर, अवैध खनन परिवहन पर कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारियों को बुला लिया. सोमवार तड़के मुखबिर की सूचना पर मिहावा के पास चंबल रेत से भरे ओवरलोड 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने पकड़ लिए. पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉलियों को थाने ले जाकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

अवैध खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

अवैध खनन में लगे वाहनों पर नगर पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप है. बता दें, पुलिस ने पहले भी अवैध खनन परिवहन में लगे चंबल रेत से लदे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े थे. अब एक बार फिर एक साथ 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े जाने से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश का तंज, कहा- आखिरी समय में जाना ही चाहिए काशी, भाजपा बोली- बयान माफी योग्य नहीं

अवैध खनन परिवहन पर हुई कार्रवाई में ये रहे मौजूद

प्रभारी निरीक्षक इरादत धर्मेंद्र सिंह दहिया, खनन निरीक्षक आगरा पूनाराम, एसएसआई सर्वेश सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल योगेश कुमार, अजय कुमार, पवन कुमार, शुभम यादव. इस कार्रवाई को लेकर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि अवैध खनन परिवहन में लगे हुए माफियाओं पर लगातार कार्रवाई चल रही हैं. अवैध खनन परिवहन को किसी भी प्रकार से चलने नहीं दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details