आगरा:ताजनगरी में पुलिस का गैंगस्टरों की संपत्ति जब्त करने का अभियान जारी है. पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर रिंकू सरदार की तीन करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की. वहीं गुरुवार को पुलिस-प्रशासन ने जगदीशपुरा थाना की गढ़ी भदौरिया में प्राचीन नाथ का बाग की जमीन पर कब्जा करने को लेकर घोषित भू-माफिया गैंगस्टर रवि बंसल की छह संपत्तियों को जब्त किया है. इस संपत्ति की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने रवि बंसल के रामनगर और भोगीपुरा के दो मकानों में किरायेदार होने के चलते जब्ती की कार्रवाई टाल दी. पुलिस ने किरायेदारों को मकान खाली करने के लिए दो दिन का समय दिया है.
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि रवि बंसल पर वर्ष 2018 में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हुए थे. उस पर गढ़ी भदौरिया में नाथ का बाग की जमीन बेचने और कॉलोनी बसाने का आरोप लगा था. इस पर पुलिस ने रवि बंसल समेत कई लोगों को जेल भेजा था. रवि बंसल जमानत पर जेल से बाहर है. पुलिस ने रवि बंसल को भू-माफिया घोषित करके गैंगस्टर की कार्रवाई की. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि गुरुवार को सीओ लोहामंडी रितेश कुमार और एसीएम तृतीय एमपी सिंह की टीम ने रवि बंसल की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की. जब्त संपत्ति की अनुमानित कीमत पांच करोड़ रुपये है.