उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मालखाने में 25 लाख की चोरी: मामले में सफाईकर्मी पर शक, तलाश को लगाई गईं पुलिस की कई टीमें - agra jagdishpura malkhana

यूपी के आगरा में पुलिस थाने के मालखाने में 25 लाख रुपये की चोरी होने का मामला सामने आया था. मामले में पुलिस का शक एक सफाईकर्मी पर है, जो फिलहाल लापता है. सफाईकर्मी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं.

मालखाने में 25 लाख की चोरी
मालखाने में 25 लाख की चोरी

By

Published : Oct 18, 2021, 1:34 PM IST

आगरा: ताजनगरी के जगदीशपुरा थाना के मालखाना में हुई 25 लाख रुपये की चोरी में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. 24 घंटे की छानबीन में पुलिस का शक एक सफाईकर्मी पर गहराया है. संदिग्ध सफाईकर्मी गायब है. वह थाने में साफ-सफाई का काम करता था. पुलिस की दो से ज्यादा टीमें अब गायब सफाईकर्मी की तलाश में दबिश दे रही हैं. इसलिए अभी सफाईकर्मी के बारे में पुलिस अधिकारी कुछ बता नहीं रहे हैं. पुलिस अधिकारियों की नजर कुछ संदिग्ध पुलिसकर्मियों पर भी है. इस मामले में एडीजी राजीव कृष्ण पहले ही जगदीशपुरा थाना पुलिस की इस लापरवाही पर इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर चुके हैं.

बता दें कि शनिवार की रात जगदीशपुरा थाना परिसर में पिछला दरवाजा और खिड़की तोड़कर मालखाना में सेंध लगाई गई थी. मालखाना से 25 लाख रुपये चोरी हुए हैं, जिसकी जानकारी रविवार सुबह हुई थी. इससे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है, क्योंकि थाना की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार तिवारी समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. अभी कई पुलिसकर्मी की भूमिका संदिग्ध है.

एडीजी राजीव कृष्ण के निर्देश पर एसएसपी मुनिराज जी ने पुलिस के घर यानी मालखाना से चोरी को लेकर कई टीमें छानबीन में लगाई हैं. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि थाने में चोरी करने की हिम्मत हर कोई नहीं कर सकता है. इस चोरी में पुलिसकर्मी या अन्य कर्मचारी शामिल हैं. पुलिस के रडार पर मुखबिर भी हैं.

पुलिस ने संदेह के दायरे में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस टीम जब सफाई कर्मचारी के घर पहुंची, तो वह घर पर नहीं मिला. पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो कुछ कैश भी मिला है. उसके परिजन भी कुछ नहीं बता रहे हैं. पुलिस ने उसके भाई साथ लेकर खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि सफाई कर्मचारी के मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.


एसएसपी मुनिराज जी का कहना है कि मालखाना से चोरी की वारदात के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. जो हर संभावित आरोपी की तलाश में हैं. टीमों को कई अहम सुराग भी हाथ मिले हैं, जिनकी तस्दीक की जा रही है. जल्द ही इस वारदात का खुलासा होगा.

इसे भी पढ़ें-थाने के मालखाने से हुई चोरी की 2 पिस्टल बरामद, 25 लाख रुपये का नहीं लगा सुराग

ABOUT THE AUTHOR

...view details