उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव को लेकर यूपी-राजस्थान बॉर्डर सील - राजस्थान बॉर्डर सील

आगरा में गुरुवार को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान राज्यों के बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है. साथ ही वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है.

Breaking News

By

Published : Apr 15, 2021, 12:39 AM IST

आगरा: जिले में गुरुवार को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने यूपी के बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है. पुलिस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान राज्यों के बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है. साथ ही वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है. राजस्थान, मध्य प्रदेश के बॉर्डरों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. बुधवार को दिनभर गुजरने वाले वाहनों को चेक किया गया और शाम को 24 घंटे के लिए बॉर्डर को सील कर दिया गया.

गुरुवार को सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाता मतदान करने के लिए लोग पहुंचेंगे. सुरक्षित और शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय है. अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर भी भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. जैतपुर और बाह में गोद में बच्चों के साथ पहुंची महिला मतदान कार्मिकों ने अपनी ड्यूटी हटवाने को लेकर जॉनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के खूब चक्कर काटे. ड्यूटी न हटने पर बच्चों को गोद में लिये बूथों के लिए रवाना हुई महिला कार्मिक बेहद निराश दिखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details