आगराः जिले के जगदीशपुरा थाना के मालखाना से 25 लाख रुपये की चोरी में सफाई कर्मचारी अरुण की हिरासत में मौत अचानक हृदय गति रुकने से हुई थी. पुलिस को बधुवार देर रात मेडिकल बोर्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई. जिसमें अरुण की मौत का यह खुलासा हुआ है. इस बारे में बुधवार देर रात एसएसपी मुनिराज ने जानकारी दी है.
पुलिस हिरासत में मौत को लेकर आगरा में देर रात तक राजनीतिक हलचल रही. पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल मृतक अरुण के परिजनों से मिला. इसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आईं. जो देर रात परिजनों से मिलकर यहां से लखनऊ रवाना हुईं.
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि, जगदीशपुरा थाना पुलिस की हिरासत में सफाई कर्मचारी अरुण का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया गया था. जिसमें चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया. पुलिस को अभी मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अरुण की मृत्यु का कारण हार्ट अटैक आया है. इस मामले की गहनता से अनुसंधान कराया जा रहा है.
11 पुलिसकर्मी अब तक हुए सस्पेंड
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि, जगदीशपुरा थाना की जीडी की रवानगी के दौरान मौजूद क्रिमनल इंटेलीजेंस विंग के इंस्पेक्टर आनंद साही, एसआई योगेंद्र, सिपाही महेंद्र रूपेश और सत्यम को सस्पेंड कर दिया है. वहीं मामले की जांच को भी एक टीम गठित कर दी गई है. इससे पहले एडीजी राजीव कृष्ण ने थाना के मालखाने से चोरी के मामले में लापरवाही बरतने पर जगदीशपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार तिवारी, समेत छह पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. इस मामले में अब तक 11 पुलिसकर्मी निलंबित हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-पुलिस हिरासत में मौत का मामला: मृतक की मां बोली पुलिस वाले चोर, नाम खोलता इसलिए कर दी हत्या
यह था मामला
बता दें कि, 16 अक्टूबर 2021 की रात जगदीशपुरा थाना परिसर में पिछला दरवाजा और खिड़की तोड़कर मालखाना में सेंध लगाई गई थी. मालखाना से 25 लाख रुपये चोरी हुए हैं. जिसकी जानकारी 17 अक्टूबर की सुबह हुई थी. जिससे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई थी. पुलिस की कई टीमें इसकी छानबीन में जुटी थी. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी अरुण को दबोच लिया. उससे पूछताछ की. मंगलवार देर रात पुलिस ने अरुण की निशानदेही पर उसके घर से 15 लाख रुपये बरामद किए.मगर, तभी अरुण की पुलिस हिरासत में मौत हो गई.